विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल:: गुरुड़ाबॉंज लायंस के तूफान के आगे ढ़ेर हुई अल्मोड़ा वारियर्स

Victoria Premier League 2024 Final: Almora Warriors lost to the storm of Gurugram Lions अल्मोड़ा : विक्टोरिया क्लब द्वारा आयोजित विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 के…

Screenshot 2024 0917 194412

Victoria Premier League 2024 Final: Almora Warriors lost to the storm of Gurugram Lions

विजेता टीम को एक लाख व ट्रॉफी और उपविजेता टीम को पचास हजार व ट्रॉफी पुरस्कार अतिथियों द्वारा दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज रहे चिराग देउपा

अल्मोड़ा : विक्टोरिया क्लब द्वारा आयोजित विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 के चौथे संस्करण प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुड़ाबाज लायंस ने जीत लिया।


विजेता टीम को ट्राफी पुरुस्कार व 1 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई, अल्मोड़ा वारियर्स उपविजेता रही उपविजेता टीम को ट्राफी व 50 हजार रुपये प्रदान किए गए।


फाइनल मैच गुरुड़ाबॉंज लायंस व अल्मोड़ा वॉरियर्स के मध्य खेला गया।जिसमें अल्मोड़ा वॉरियर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करते हुए 19.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी गरुड़ाबाज लायंस की टीम ने 15 ओवरों में 7 विकेट खोकर 135 रन बना फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। गरुड़ाबाज लायंस ने 3 विकेट से जीत विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम किया।


मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फाइनल मुकाबले में गरुड़ाबाज लायंस टीम के कप्तान नागसेन डंगवाल को उनकी शानदार गेंदबाजी 3.4 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट को दिया गया।


प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरिज चिराग देउपा, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर पंकज बिष्ट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चिराग देउपा, सर्वश्रेष्ठ फील्डर संदीप गोस्वामी रहे।
विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, विशिष्ठ अतिथि निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज व अति विशिष्ठ अतिथि देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा जिला एव नगर के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दोनों टीमों को शुभकामनाएं देते हुए खेल के प्रति जागरूक रहने, खेलों से खिलाड़ियों को होने वाले शारीरिक, मानसिक, नौकरी के लाभ के साथ नगर, प्रदेश, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित किया।


विक्टोरिया क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, टीम मालिकों, विक्टोरिया क्लब के सदस्यों, खेल प्रेमियों, अल्मोड़ा की प्रबुद्ध जनता व विशेष आभार प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से आये अंपायरों, स्कोररों, उद्घोषक, ग्राउंड्स मैन, प्रतियोगिता में आए छोटे बच्चों आभार प्रकट किया।


मैच में अंपायर सत्येंद्र कुमार, शमशाद अल्वी, स्कोरर विकास फ़र्तियाल, अभय अधिकारी, उद्घोषक अनिल टम्टा, ग्राउंड्स मैन किशन लाल टम्टा, कैमरा मैन मयंक फ़र्तियाल, पंकज टीकुली रहे।


संचालन विक्टोरिया क्लब के उपाध्यक्ष ललित कनवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विक्टोरिया क्लब के वरिष्ठ सदस्य व कोच लियाकत अली खान, संजय वर्मा, अरविंद जोशी,स्टेडियम क्रिकेट कोच कैलाश मेहरा, विजय भट्ट, जगदीश चौहान,विक्टोरिया क्लब के उपाध्यक्ष चंदन लटवाल, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, नंदन फ़र्तियाल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’, महासचिव दीप चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, आनंद सिंह भोज, महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, जिला संगठन मंत्री नीरज थापा ‘बिट्टू’, जिला कोषाध्यक्ष गणेश जोशी ‘गुड्डू’, नगर कोषाध्यक्ष रोहित साह, नगर उप सचिव अमन टकवाल, जय प्रकाश पांडे, जिला महामंत्री हिमांशु कांडपाल, जिला मंत्री दिनेश कांडपाल, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, अतुल वर्मा, सूरज वाणी, आशीष भारती, जगदीश तिवारी, साकेत सुपियाल, विशाल कनवाल, राहुल कनवाल, सौरभ उप्रेती, वैभव तिवारी, हरेंद्र प्रसाद, अमन अधिकारी, मदन रावत, जसवंत सिंह रावत, कन्नू बिष्ट, दीपक साह, हिम्मत सिंह, दीपक राणा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।