आतिशी होंगी अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, आप विधायक दल की नेता चुनी गई

दिल्ली को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है। काफी समय से उम्मीद के बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार…

Atishi will now be the new CM of Delhi, elected leader of AAP legislative party

दिल्ली को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है। काफी समय से उम्मीद के बाद अब आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा।

केजरीवाल के प्रस्ताव पर सभी विधायकों ने खड़े होकर इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। आतिशी AAP दिल्ली विधायक दल की नेता चुनी गई हैं।

केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी को चौंका दिया और अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। साथ ही यह भी कहा कि न सिर्फ वह बल्कि मनीष सिसोदिया भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। जिसके बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में कयासों का दौर शुरू हो गया।

इससे पहले केजरीवाल के आज मंगलवार को इस्तीफा देने की संभावना के बीच आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक साढ़े 11 बजे बुलाई, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की गई। आज ही केजरीवाल शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इसी दौरान उनके इस्तीफा सौंपने की संभावना है।

AAP की ओर से जानकारी दी गई दिल्ली विधानसभा का सत्र अगले हफ्ते 26-27 सितंबर को बुलाया जाएगा। इससे पहले पार्टी से जुड़े एक पदाधिकारी ने कहा, “पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद आज दोपहर 12 बजे नए सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने 2 दिन पहले रविवार को सीएम पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले का ऐलान किया था कि वह अब सीएम की कुर्सी पर तब बैठेंगे जब जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र देगी।

इसके बाद कल सोमवार को पार्टी संयोजक केजरीवाल ने नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के दौरान उपस्थित नेताओं के साथ एक-एक कर बातचीत की।

पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि AAP की पीएसी की बैठक केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर हुई। बैठक के बाद भारद्वाज ने कहा, “बैठक के दौरान उन्होंने (केजरीवाल) हर नेता से नए सीएम को लेकर एक-एक करके उनकी राय ली।कल (मंगलवार) विधायक दल की बैठक है। अब उसमें इस पर चर्चा होगी।