प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, खाते में डाले जाएंगे पांच हजार, जानिए कब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और आज वह 74 साल के हो गए हैं। इनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। अपने…

On the occasion of Prime Minister Narendra Modi's birthday, women were given a big gift, five thousand rupees will be deposited in their accounts, know when

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और आज वह 74 साल के हो गए हैं। इनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री ओडिशा सरकार की स्कीम पर सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे।

यह खासतौर पर महिलाओं के लिए है और इसके तहत सरकार महिला लाभार्थियों के खाते में साल में दो बार 5000-5000 रुपये डालेगी। यानी एक साल में 10,000 रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। तो आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में…

21-60 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा लाभ ओडिशा सरकार की योजना है जिसके तहत राज्य में 21 से 60 वर्ष की आयु की पात्र महिला लाभार्थियों को प्रति वर्ष 10,000 रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी इस योजना की शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर करने वाले हैं। इसमें सबसे खास बात यह है कि इस योजना का ओडिसा के इष्टदेव भगवान जगन्नाथ की छोटी बहन देवी सुभद्रा के नाम पर रखा गया है।

सुभद्रा योजना के तहत इस शुरुआत होने के बाद साल 2028-29 तक 5 सालों में राज्य की 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पैसों का ट्रांसफर दो किस्तों में किया जाएगा। इसकी एक किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च पर पर महिला लाभार्थियों के अकाउंट में डाली जाएगी, जबकि एक किस्त रक्षा बंधन के मौके पर ट्रांसफर की जाएगी। योजना के तहत ये रकम आधार से लिंक बैंक अकाउंट में जमा कराए जाएंगे और इस स्कीम का लाभ लेने के लिए E-KYC जरूरी होगा।

जैसा कि बताया कि इस योजना का लाभ 21-60 वर्ष की महिला लाभार्थियों को मिलेगा और सरकार इनके लिए सुभद्रा डेबिट कार्ड जारी करेगी। जिसमें एक और फायदा यह होगा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय क्षेत्र में सबसे अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाली कुल 100 लाभार्थियों को 500 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने 2024-25 से 2028-29 तक यानी पांच सालों के लिए 55,825 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।

इसके अलावा अगर कोई महिला सी अन्य सरकारी योजना के तहत 1,500 रुपये या उससे अधिक प्रति माह (या 18,000 रुपये या उससे अधिक प्रति वर्ष) का लाभ ले रही है, तो वे भी इससे बाहर रहेंगी। इससे अलग महिलाएं योजना की पात्र होंगी।

इसके लिए महि‍ला लाभार्थी को ओडिशा की मूल निवासी होना चाहिए।
महिला राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के तहत राशन कार्ड में जुड़ी हो।
इसके बिना भी लाभ मिलेगा, लेकिन उनकी कुल पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए।
योजना में पात्रता के लिए आवेदक की आयु योग्‍यता तिथि के हिसाब से 21-60 साल होनी चाहिए।


ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन
Subhadra Yojna की पात्र महिलाएं इसका लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए सुभद्रा पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा, जबकि ऑफलाइन आवेदन के लिए वे स्थानीय बैंक, डाकघर और कॉमन सर्विस सेंटरों में जाकर इस योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। सरकार आवेदन करने वाली महिलाओं के आवेदनों की जांच करने के की जाएगी। इसमें आधार में दी गई जानकारी को ही अंतिम माना जाएगा।