इंडियन रेलवे ने जारी किया नया नियम, अब इतने साल के बच्चे का नहीं लगेगा टिकट,जाने नए नियमों के बारे में

भारत में करीब तीन करोड़ लोग रोज ट्रेन से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे आम नागरिक को कम किराये में बेहतर सुविधा देती है। इसीलिए…

Indian Railways has issued a new rule, now a child of this age will not be charged a ticket, know about the new rules

भारत में करीब तीन करोड़ लोग रोज ट्रेन से सफर करते हैं। भारतीय रेलवे आम नागरिक को कम किराये में बेहतर सुविधा देती है। इसीलिए समय-समय पर रेलवे का विकास भी होता रहता है। आज से करीब 30 साल पहले यात्री कोयला से चलने वाली ट्रेन में सफर करते थे लेकिन अब इलेक्ट्रिक ट्रेन आ गई है।

रेलवे द्वारा ट्रेन में सफर करने को लेकर कई सारे नियम भी बनाए गए हैं। आपकी यात्रा बेहतर हो इसके लिए ट्रेन में TTE और GRP मौजूद रहते हैं लेकिन अगर आप गलती करेंगे तो यही TTE को आपको जुर्माना देना पड़ जाएगा।

ट्रेन में कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो बिल्कुल मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं लेकिन कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिनका किराया भी लगता है। कई यात्रियों को इस बारे में नहीं पता होता है कि कितने साल के बच्चों का टिकट ट्रेन में लगता है तो हम आपको बता दे की रेलवे के मुताबिक 1 से 4 साल के बच्चे ट्रेन में फ्री में यात्रा कर सकते हैं और इन बच्चों का रिजर्वेशन चार्ज भी नहीं देना होता है।

वहीं, जिन बच्चों का ट्रेन टिकट लगता है उसकी उम्र 5 साल से 12 साल के बीच की है। इन लोगों का ट्रेन में टिकट लगता है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपका बच्चा 5 साल से 12 साल की उम्र के बीच का है तो आपको फुल नहीं बल्कि हाफ टिकट लेना होगा।