उत्तर प्रदेश में तूफान यागी ने बदला पूरा मौसम, आज होगी भारी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम अपडेट

चक्रवर्ती तूफान यही की वजह से बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से अब उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिन…

Cyclone Yagi changed the entire weather in Uttar Pradesh, there will be heavy rain today, know the weather update of your district

चक्रवर्ती तूफान यही की वजह से बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से अब उत्तर प्रदेश में अगले दो-तीन दिन मौसम काफी बदला हुआ दिखाई देगा। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को मध्य प्रदेश से सटे जिले और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश और आकाश से बिजली भी गिरेगी। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी।

सोमवार को उत्तर प्रदेश में बहराइच और प्रयागराज में काफी बारिश हुई लेकिन इसके बाद भी लोग गर्मी और उमस से परेशान दिखे। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को चित्रकूट, कौशाम्बी, बांदा, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी यूपी के भी कुछ जिलों में गरज – चमक के सारीश बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली के आसपास बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, प्रतापगढ़, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर और सुल्तानपुर में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सुल्तानपुर, अयोध्या, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।