1 नवंबर से लागू किया जाएगा राशन कार्ड से संबंधित इस नियम को, वरना कट जाएगा आपका नाम और नहीं मिलेगा राशन

देश के नागरिकों के लिए भारत सरकार नई योजनाएं लाती रहती है। इससे भारत के गरीब वर्ग के लोगों को काफी लाभ भी मिलता है।…

This rule related to ration card will be implemented from November 1, otherwise your name will be deleted and you will not get ration

देश के नागरिकों के लिए भारत सरकार नई योजनाएं लाती रहती है। इससे भारत के गरीब वर्ग के लोगों को काफी लाभ भी मिलता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत भारत सरकार इन गरीब लोगों को बेहद कम दाम पर राशन की व्यवस्था भी करती है। वहीं सरकार की कम कीमत वाली राशन योजना का लाभ उठाने के लिए सभी के पास राशन कार्ड होना बेहद जरूरी है।

इससे लोग कम कीमत वाले राशन का लाभ पाने के पात्र हो जाते हैं लेकिन सरकार ने इस राशन कार्ड को लेकर अब नई गाइडलाइन जारी की है। अब 1 नवंबर से राशन मिलना बंद हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह।

ई-केवाईसी क्यों जरूरी?

आपको बता दे कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी को राशन कार्ड के लिए ई केवाईसी करना बेहद जरूरी है। खाद एवं सार्वजनिक मंत्रालय की ओर से इस बारे में पहले ही सूचना जारी कर दी गई है लेकिन इसके बावजूद अब तक कई राशन कार्ड धारक ऐसे हैं जिन्होंने ई केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है। वहीं विभाग ने कहा है कि ई केवाईसी के लिए आखिरी तारीख 31 अक्टूबर रखी गई है।

अगर इस तारीख तक ई केवाईसी की प्रक्रिया नहीं हुई तो उसे राशन नहीं मिलेगा। राशन कार्ड धारकों के नाम भी राशन कार्ड से हटा दिए जाएंगे। साथ ही बिनाई-केवाईसी वाले राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे।

क्यों हो रही है ई-केवाईसी?

राशन कार्ड ई केवाईसी को लेकर लोगों के मन में यह सवाल बार-बार उठा रहा है कि आखिरकार यह केवाईसी क्यों करवाई जा रही है? बताया जा रहा है कि राशन कार्ड में अभी भी कुछ ऐसे लोगों के नाम है जो राशन कार्ड पर मुफ्त राशन पानी की योजना के पात्र नहीं है। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो भी दुनिया में नहीं है जिनकी मौत हो चुकी है लेकिन उनका राम राशन कार्ड से अभी भी हटाया नहीं गया है।

वहीं अब सभी राशन कार्ड धारकों यानी जितने भी लोगों के नाम किसी परिवार के राशन कार्ड में दर्ज हैं। उन सभी को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए वह अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय में जा सकते हैं।