अगर आपके भी हैं डार्क सर्कल्स तो ना हो परेशान, अपनाए यह नेचुरल तरीके और बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती

जब स्ट्रेस ज्यादा बढ़ जाता है तो हम देर रात तक जागते रहते हैं और इसकी वजह से अक्सर आंखों के नीचे काले घेरे या…

If you also have dark circles, then don't worry, adopt these natural methods and increase the beauty of your face

जब स्ट्रेस ज्यादा बढ़ जाता है तो हम देर रात तक जागते रहते हैं और इसकी वजह से अक्सर आंखों के नीचे काले घेरे या डार्क सर्कल्स हो जाते हैं।

आंखों के नीचे दिखाई देने वाली यह काले गड्ढे अक्सर चेहरे की खूबसूरती पर बुरा असर डालते हैं। अगर आप भी समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो आपको पार्लर में जाकर महंगे महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जो नेचुरल है और इसकी मदद से आप डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं।

बादाम का तेल

बादाम के तेल में विटामिन ई पाया जाता है जो डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने में मदद करता है। अगर आपको बेहतर परिणाम चाहिए तो रात को सोने से पहले अपने आंखों के नीचे वाले हिस्से पर बादाम के तेल की मसाज करें। इससे कुछ हफ्तों में ही आपके डार्क सर्कल्स काम हो जाएंगे।

खीरा

खीरे में भी ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो डार्क सर्कल की समस्या को दूर करते हैं। एक खीरे को फ्रिज में ठंडा कर लीजिए और फिर इसके पत्ते पतली स्लाइस काटकर रख लीजिए। हर दिन इन स्लाइस को 15 मिनट अपने डार्क सर्कल वाले एरिया पर रखें। कुछ ही दिनों में आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे।

कच्चे आलू

अगर आप चाहें तो डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए कच्चे आलू का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। डार्क सर्कल्स को अलविदा कह देने के लिए आपको कच्चे आलू का रस निकालना है। अब कच्चे आलू के रस में नींबू की कुछ बूंदें भी मिक्स कर लीजिए। कॉटन बॉल की मदद से इस मिक्सचर को आंखों के नीचे अप्लाई करने से डार्क सर्कल्स को काफी हद तक कम किया जा सकता है।