नौकरी दिलाने के नाम पर महिला के साथ लाखों रुपए की ठगी, पुलिस ने की कार्रवाई

इन दिनों ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वही अब नौकरी दिलाने के नाम पर देघाट निवासी एक महिला के साथ करीब डेढ़…

A woman was cheated of lakhs of rupees in the name of getting a job, police took action

इन दिनों ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वही अब नौकरी दिलाने के नाम पर देघाट निवासी एक महिला के साथ करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिस पर पीड़ता इसकी शिकायत देघाट थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगी करने वाले दो ठगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी दंपति को नोटिस तामील कराया है।

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के पपडिया देघाट निवासी इन्दू ने देघाट थाने में 13 मई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्कूल मसूरी में नौकरी लगाने के नाम पर उसके साथ 1 लाख 48 हजार 930 रुपए की धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत की थी।

जिस पर थाना देघाट में पुलिस ने भादवि की धारा 420 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एसएसपी देवेंन्द्र पींचा के निर्देश पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद और पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में थाना देघाट पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाई गई है।

वही पुलिस ने पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद अभियुक्त विक्रम पुत्र भगत सिंह व गीता देवी पत्नी विक्रम सिंह निवासी रेलवे रोड घनश्यामगंज खल मंडी निकट सत्यवती धर्मशाला कोतवाली बड़ौत, जनपद बागपत, हाल निवासी डबास रोड अर्थला थाना साहिबाद जिला गाजियाबाद को अभियोजन की कार्रवाई के समय न्यायालय मे उपस्थित रहने का नोटिस तामील कराया गया। थानाध्यक्ष दिनेश महंत ने कहा कि ठगी करने वाले बागपत के रहने वाले एक दंपत्ति हैं। दोनों को नोटिस देकर न्यायालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।