नहाने के दौरान दो किशोर पानी के तेज बहाव में बह गए, एक शव बरामद

थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत बैराज कुनाव गांव के समीप आज सुबह 15 वर्षीय दो किशोर नहर में नहाते समय पानी के तेज बहाव…

Two teenagers were swept away by the strong current of water while bathing, one body was recovered

थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत बैराज कुनाव गांव के समीप आज सुबह 15 वर्षीय दो किशोर नहर में नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह गए। देखते ही देखते दोनों किशोर नदी की लहरों में गायब हो गए।

अभी तक दोनों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं एसडीआरएफ ने एक किशोर का शव बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह दो किशोर बैराज के पास चीला रोड पर घूमने के लिए गए हुए थे, तभी उन्होंने नहर में नहाने का मन बनाया और जैसे ही दोनों नदी में उतरे उसके बाद उनको संभलने का मौका नहीं मिला।

देखते ही देखते दोनों तेज बहाव में फंसकर बह गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जिसके बाद से एसडीआरएफ के द्वारा गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि 20 बीघा, बापू ग्राम ऋषिकेश क्षेत्र से प्रत्येक रविवार को कुछ लड़के बैराज के समीप गंगा से जुड़ने वाली छोटी नहर में नहाने के लिए आते हैं। रविवार की सुबह करीब 8:30 बजे दो किशोर ईशान बिजल्वाण (15) और दीपेश रावत (15) तेज बहाव बह गए। वहीं एसडीआरएफ ने एक किशोर ईशान का शव बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे किशोर की तलाश जारी है। वहीं पुलिस ने दोनों किशोरों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। जिसके बाद परिजन वहां पहुंच गए हैं।