अब इन राज्यों को नहीं मिल पाएगी मोदी सरकार की इस योजना का लाभ, होगा बड़ा नुकसान, जाने क्यों

केंद्र सरकार ने बुजुर्गों को एक बड़ा तोहफा दिया है जिसमें आप 70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के लिए…

Now these states will not be able to get the benefit of this scheme of Modi government, there will be a big loss, know why

केंद्र सरकार ने बुजुर्गों को एक बड़ा तोहफा दिया है जिसमें आप 70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के लिए मुफ्त इलाज दिया जाएगा। इस ऐलान के बाद कई घर के बुजुर्ग अब सर्च कर रहे हैं कि कैसे आयुष्मान भारत योजना का फायदा उठा सकते हैं? बुजुर्गों का नया कार्ड कैसे बनेगा? अगर इस योजना से जुड़ी जानकारी आपको चाहिए तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे।

केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बुजुर्गों को किसी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे सिर्फ कुछ जरूरी कागजों की जरूरत होगी और मोबाइल ऐप से यह काम हो जाएगा।

केंद्र सरकार ने आदेश किया जारी

इस सप्ताह में सरकार नए आदेश जारी करने वाली है इसको लेकर सरकार एक कैंपेन भी लॉन्च करेगी। आधार कार्ड से बुजुर्ग मोबाइल ऐप के जरिए आयुष्मान कार्ड अब बनवा पाएंगे। इस कार्ड बनने के बाद वह कई तरह की गंभीर बीमारियों का इलाज अस्पताल में फ्री करवा पाएंगे।

अभी तक आयुष्मान कार्ड का लाभ 34 करोड़ से ज्यादा लोग उठ चुके हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि अगर किसी परिवार का कोई सदस्य आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले रहा है तो उसे परिवार में कोई बुजुर्ग है तो उसका नया कार्ड बनेगा इसके लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और 5 लाख का इलाज फ्री मिलेगा।

ट्रोल फ्री नंबर पर लें जानकारी

अगर आपको आयुष्मान कार्ड से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप टोल फ्री 1455 नंबर पर कॉल करके कार्ड बनवाने के लिए क्या जरूरी कागज चाहिए किन हॉस्पिटलों में यह सुविधा मिल जाएगी सब पता चल जाएगा।

इन राज्य के लिए लागू नहीं है आयुष्मान योजना

दिल्ली, उड़ीसा पश्चिम बंगाल में फिलहाल आयुष्मान भारत योजना नहीं है। इन राज्यों की सरकारों ने इस योजना को अभी लागू नहीं किया है। फिलहाल दिल्ली, उड़ीसा पश्चिम बंगाल में बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना में 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। हर हर वर्ग के बुजुर्ग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड होने से बुजुर्गों को हॉस्पिटल के खर्च उठाने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।