डॉक्टर ने बाथरूम में लगाया हिडन कैमरा, महिलाओं ने देखा तो पुलिस को दी जानकारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजस्थान के सीकर स्थित एक फिजियोथेरेपी सेंटर के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा हुआ मिला। यह कैमरा खुद सेंटर के डॉक्टर ने ही लेडीज टॉयलेट…

The doctor installed a hidden camera in the bathroom, when the women saw it, they informed the police, the police arrested him

राजस्थान के सीकर स्थित एक फिजियोथेरेपी सेंटर के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा हुआ मिला। यह कैमरा खुद सेंटर के डॉक्टर ने ही लेडीज टॉयलेट में लगाया था। संयोग से सेंटर में ही काम करने वाली एक युवती को शक हो गया और उसने पहले अपने परिजनों को सूचित किया और फिर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी।

इस सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी तो इस पूरे धंधे का खुलासा हो गया। पुलिस ने डॉक्टर के पास से चार-पांच पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, दो हिडन कैमरा समेत अन्य संदिग्ध चीजें भी बरामद की है।

इसके साथ ही पेन ड्राइव में दर्जनों महिलाओं के अश्लील वीडियो फुटेज मिले हैं। इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि डॉक्टर कहीं यह वीडियो फुटेज किसी अश्लील वेबसाइट को ना बेच दिया हो।

ऐसे में पुलिस ने मामले की जांच हर संभावित एंगल से शुरू कर दी है। जिसके लिए पुलिस ने आरोपी डॉक्टर का मोबाइल फोन और लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार अपने सेंटर में आने वाली महिलाओं को सैंपल जांच एवं अन्य बहाने से टॉयलेट में भेजता था।

चूंकि इस टॉयलेट में पहले से ही हिडन कैमरा लगा रखा था, इसलिए महिलाओं की पूरी वीडियो रिकार्ड हो जाती थी। युवती ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी डॉक्टर रोज सुबह सेंटर पर आते ही सबसे पहले लेडीज टॉयलेट में जाता था और पहले से लगा कैमरा निकाल कर दूसरा कैमरा लगा देता था।

वहीं जब उसे मौका मिलता था तो टॉयलेट में से निकाले गए कैमरे का सारा वीडियो फुटेज अपने लैपटॉप में ट्रांसफर कर लेता था। जिसके बाद आरोपी इस फुटेज को लैपटॉप में से भी पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड में लेकर उसमें सेव कर लेता। पुलिस को आशंका है कि आरोपी में इसमें से बेहतर फुटेज किसी अश्लील साइट को बेचता भी था।

क्षेत्राधिकारी दिलीप मीना ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छीनबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से कई ऐसे पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड बरामद किए हैं, जिनमें अश्लील वीडियो भरे पड़े हैं। यह सारे वीडियो सेंटर के टॉयलेट में लगे हिडन कैमरे से शूट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अब यह पता करने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इस तरह की हरकत कब से कर रहा है और अब तक कितनी महिलाओं के वीडियो शूट किए हैं? इसी प्रकार पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है आरोपी इन सभी वीडियो को करता क्या था? कहीं ऐसा तो नहीं कि आरोपी इन्हें किसी अश्लील साइट को बेच रहा हो?