लखनऊ में तीसरी कक्षा मे पढ़ने वाली छात्रा की अचानक से हुई मौत, मचा हड़कंप, जाने क्या हुआ ऐसा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तीसरी कक्षा की छात्रा की अचानक मौत हो गई। यह मामला महानगर के मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज का है। यहां कक्षा…

A third grade student in Lucknow suddenly died, causing a stir, know what happened

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तीसरी कक्षा की छात्रा की अचानक मौत हो गई। यह मामला महानगर के मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज का है। यहां कक्षा 3 की छात्रा की शुक्रवार को स्कूल परिसर में मौत हो गई।

बताया जा रहा है की छात्रा की मौत हार्ट अटैक से हुई है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि यह घटना इंटरवल के दौरान हुई। इस मामले में बच्ची के परिजनों ने कोई भी कार्यवाही न करने की बात कही है।

बताया जा रहा है विकास नगर सेक्टर 14 में रहने वाले शिखर सेंगर की बेटी मानवी सिंह महानगर के मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा-3 की छात्रा थी। स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्र मानवी सिंह इंटरवल में टिफिन करने से पहले हाथ धोने के लिए वॉशरूम में गई थी वही वह कॉरिडोर में चलते-चलते अचानक बेहोश हो गई।

डॉक्टरों ने मृत किया घोषित

स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ब्रदर मैथ्यू और स्टाफ मानवी छात्रा को फातिमा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रिंसिपल ब्रदर जिनू अब्राहम मुताबिक डॉक्टरों ने हृदयाघात की आशंका व्यक्त की है।

शोक जताने के लिए स्कूल रहेगा बंद

स्कूल प्रशासन का कहना है कि घटना की सूचना छात्र के परिजनों को दे दी गई थी। छात्रा के दादा, मां और चाचा अस्पताल भी आए थे। छात्र की इस तरह की मौत को लेकर शनिवार को स्कूल बंद भी कर दिया गया। इस मामले में एसएचओ महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।

परिजन नहीं कराने चाहते पोस्टमार्टम

एसएचओ (SHO) ने कहा कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में छात्रा कॉरिडोर में बेहोश होकर गिरती नजर आ रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने उन्हें बताया छात्रा की तबीयत खराब चल रही थी। वह पहले भी बहोश हो चुकी थी।