पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखी ऐसी इच्छा, की जमीन पर बैठना पड़ा पीएम को

पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए काफी खास रहा। इस बार भारत में 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज समेत कुल 29 मेडल अपने…

Navdeep Singh, who won a medal in Paris Paralympics, expressed such a wish in front of PM Modi that PM had to sit on the ground

पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए काफी खास रहा। इस बार भारत में 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज समेत कुल 29 मेडल अपने नाम किए, जो अभी तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन भी है। भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी देश वापस लौटे हैं और उन्होंने पीएम मोदी से एक खास मुलाकात भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ बातचीत की और उन्हें बधाई भी दी। इस दौरान उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह के लिए ऐसा कुछ किया जो अब हर जगह वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी के साथ खिलाड़ीयो की हुई मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है। छोटे कद के नवदीप सिंह ने f41 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है और वह पीएम मोदी के लिए टोपी लेकर आए थे। वह खुद पीएम मोदी को कैप अपने हाथों से पहनना चाहते थे और उनकी यह इच्छा पूरी करने के लिए पीएम मोदी जमीन पर बैठ गए और नवदीप सिंह ने उन्हें कैप पहना दी। इसके अलावा पीएम मोदी ने नवदीप सिंह को अपना ऑटोग्राफ भी दिया।

नवदीप सिंह ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में मेडल जीतने के बाद काफी अग्रेशन दिखाया था। उन्होंने बहुत ही एग्रेसिव तरीके से जश्न भी मनाया था। पीएम मोदी ने उनके गुस्से के बारे में उनसे पूछा और कहां की आपने अपना वीडियो देखा सब लोग डरते हैं। यह सुनने के बाद नवदीप सिंह हंसने लगे और कहा कि जोश जोश में ऐसा हुआ। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को कैप पहनाने की इच्छा जाहिर की जिसे पीएम ने भी माना और उनके लिए जमीन पर बैठ गए। इसके बाद नवदीप सिंह ने अपने थ्रोइंग आर्म पर उनसे ऑटोग्राफ भी लिया।

बता दें, पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में नवदीप सिंह ने एफ41 कैटेगरी में 47.32 मीटर का थ्रो फेंका था। वहीं, ईरान के सादेघ ने 47.64 मीटर दूर भाला फेंका था, लेकिन उन्हें नियम तोड़ने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया। जिसके चलते नवदीप सिंह को गोल्ड मेडल मिला। पिछली बार वह चौथे स्थान पर रहे थे।