युवक की गोद में सो रही थी छोटी सी बच्ची, तभी पुलिस को हुआ शक और पीछा किया अहमदाबाद तक और फिर खुला ये राज

राजस्थान के अजमेर में एक मासूम बच्चों के अपहरण का मामला सामने आ रहा है। यहां 4 वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ दरगाह पर…

A little girl was sleeping in the lap of the young man, then the police got suspicious and followed him till Ahmedabad and then this secret was revealed

राजस्थान के अजमेर में एक मासूम बच्चों के अपहरण का मामला सामने आ रहा है। यहां 4 वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ दरगाह पर गई थी इसके बाद आरोपी ने उस बच्ची को अजमेर रेलवे स्टेशन से उठा लिया। यह घटना रेलवे स्टेशन पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बच्ची की मां ने रात 10:30 बजे जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला का कहना है कि आरोपी ने उसे बातों में उलझाया और उसकी बेटी को अपने साथ ले गया। सूचना मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने तुरंत कार्यवाही की और सीसीटीवी फुटेज को निकाला। फुटेज में आरोपी को बच्ची को ले जाते हुए देखा गया, जिससे पुलिस को उसकी पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिली।

पुलिस ने अपहरण करने के 8 घंटे बाद ही आरोपी को पकड़ लिया पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन की चेकिंग के दौरान आरोपी को अहमदाबाद से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। मासूम बच्ची को सुरक्षित कब्जे में ले लिया गया है और शाम तक आरोपी को लेकर पुलिस वापस अजमेर जाएगी।

जीआरपी पुलिस का कहना है कि अपहरण की शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और आरोपी को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए आरोपी को अहमदाबाद से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया और बच्ची को सुरक्षित वापस ले आया गया।

अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने इस अपराध को अंजाम क्यों दिया और क्‍या पहले भी ऐसे केसों में उनकी इंवॉल्वमेंट रही है।