उत्तराखंड आयोग ने बदला पीसीएस मेंस परीक्षा का पैटर्न, अब उत्तराखंड से संबंधित पूछे जाएंगे 50 अंकों के प्रश्न

राज्य लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेंस की परीक्षा का पैटर्न अब बदल दिया है। बताया जा रहा है की परीक्षा में दो प्रश्न पत्रों…

Uttarakhand Commission changed the pattern of PCS Mains exam, now 50 marks questions related to Uttarakhand will be asked

राज्य लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेंस की परीक्षा का पैटर्न अब बदल दिया है। बताया जा रहा है की परीक्षा में दो प्रश्न पत्रों में उत्तराखंड से संबंधित 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा का पैटर्न जारी करने से अभ्यर्थियों की दुविधा भी दूर हुई है।

नवंबर में पीसीएस की मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है की मुख्य परीक्षा में 150 अंकों की 6 प्रश्न पत्र आएंगे, जिसमें दो प्रश्न पत्रों में उत्तराखंड से संबंधित 50 अंकों के प्रश्न होंगे।

चार अंकों के पांच सवाल होंगे, जिसमें शब्द सीमा 50 निर्धारित की गई है, जबकि आठ अंकों के 10 सवाल होंगे, जिसमें शब्द सीमा 100 होगी। 10 अंकों के 10 सवाल में शब्द सीमा 150 रखी है।

सामान्य हिंदी प्रश्नपत्र के पाठ्यक्रम में 11 खंडों में से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा सामान्य अध्ययन के चार प्रश्न पत्रों में भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास एवं भूगोल और समाज, शासन व्यवस्था, संविधान, शासन-प्रणाली, सामाजिक न्याय व अंतरराष्ट्रीय संबंध, प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा व आपदा प्रबंधन, नीति शास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरुचि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।