प्यार में मौत को गले लगाने जा रही थी युवती, लेकिन रेलवे ट्रैक पर इंतजार करते करते आ गई नींद, यमराज भी लौट गए वापस , देखें वीडियो

बिहार में एक कम उम्र की लड़की ट्रेन से कटकर अपनी जान देने जा रही थी। लेकिन नींद ने यमराज को रोक दिया और वह…

The girl was going to embrace death in love, but she fell asleep while waiting on the railway track, even Yamraj returned

बिहार में एक कम उम्र की लड़की ट्रेन से कटकर अपनी जान देने जा रही थी। लेकिन नींद ने यमराज को रोक दिया और वह बच गई। इस पूरी कहानी जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

जानकारी के अनुसार मोतिहारी के चकिया रेलवे स्टेशन पर लोग एक लड़की को रेलवे ट्रैक पर सोते हुए देखकर हैरान रह गए। रेलमैन आकर उसे जगा रहा था पर वह उठने का नाम नहीं ले रही थी।

और जब वह जबरदस्ती जगी तो मरने की जिद करने लगी। वहां मौजूद महिलाओं ने उसे उठाया और रेलवे ट्रैक से हटाया तो वो चिल्लाने लगी और कहीं कि मुझे छोड़ दो, मैं मरना चाहती हूं। हालांकि उसे जैसे-तैसे हटाकर घर भेजा गया। इसके बाद रेल वहां से निकली।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मे दिख रहा है कि एक लड़की रेलवे ट्रैक पर सो रही है। दरअसल, वो मरने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर बैठी थी। लेकिन ट्रेन आने में लेट थी। जिसकी वजह से वो लेटे-लेटे वहीं सो गई।

कुछ देर बाद जब ट्रेन उस ट्रैक पर आई तो ड्राइवर ने लेटी हुई लड़की को देख लिया और ट्रेन की तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। ट्रेन सोई लड़की के पास आकर रुक गई। जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। ड्राइवर की जरा सी चूक उस लड़की की सांसों की डोर तोड़ देती।

ड्राइवर ट्रेन से उतरकर लड़की को जगाने की कोशिश की। वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। लोग बता रहे थे कि वो वहां से रोज पढ़ने जाती थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लड़की किसी के प्यार में थी। वो उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया। वीडियो में देखकर आप समझ गए होंगे कि लड़की की उम्र कितनी कम थी।