ओला के शोरूम में पेट्रोल लेकर पहुंचा शख्स और लगा दी आग, कंपनी को हुआ लाखों का नुकसान, जाने क्या है वजह

कर्नाटक के कलबुर्गी में 26 साल के एक युवक ने ओला शोरूम में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि उसे युवक की बाइक…

A man reached Ola's showroom with petrol and set it on fire, the company suffered a loss of lakhs, know the reason

कर्नाटक के कलबुर्गी में 26 साल के एक युवक ने ओला शोरूम में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि उसे युवक की बाइक से जुड़ी समस्या का समाधान नहीं हो रहा था उसके पास ओला इलेक्ट्रिक बाइक थी इसके बाद वह काफी गुस्सा गया और ओला इलेक्ट्रिक के शोरूम पहुंचकर कई सारे दो पहिया वाहनों को आग लगा दिया।

फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मोहम्मद नदीम बाइक की समस्या को लेकर ओला शोरूम में कई बार गया लेकिन उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

पुलिस के मुताबिक, नदीम पेट्रोल लेकर शोरूम में घुसा और उसने कथित तौर पर छह बाइक में आग लगा दी। उसने बताया कि आग पूरे शोरूम में फैल गई। इसके बाद नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी का कहना है की नदीम ने अगस्त में ही उस शोरूम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था।

अधिकारी का कहना है कि युवक को स्कूटर चलाने में बार-बार समस्या आ रही थी, तब उसने शोरूम के कर्मचारियों से इस बारे में संपर्क किया लेकिन उन्होंने उसकी समस्या को नजर अंदाज कर दिया। युवक कई बार शोरूम जाने के बावजूद, कर्मचारियों के उसके नये स्कूटर से संबंधित समस्याओं को दूर करने में आनाकानी करने से नाराज था। दोनों पक्षों के बीच इसे लेकर कई बार तीखी बहस भी हुई थी।” अधिकारी ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।