एल्बेंडाजोल दवा खाने से 25 छात्राएं हुई बीमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की लापरवाही आई सामने

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मॉडल स्कूल खजूरी में पेट के कीड़े मारने की एल्बेंडाजोल की दवा खाने से 30 से अधिक छात्राओं की…

25 students fell ill after consuming Albendazole medicine, negligence of Anganwadi workers came to the fore

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मॉडल स्कूल खजूरी में पेट के कीड़े मारने की एल्बेंडाजोल की दवा खाने से 30 से अधिक छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

छात्राओं ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उन्हें यह गोलियां दी थी। दवा खाने के 15 मिनट बाद ही बच्चियों की स्थिति खराब होने लगी।

सिविल सर्जन डॉक्टर दीपा रानी इसरानी ने बताया कि छात्राओं को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। सभी की हालत स्थिर बनी हुई है। इस घटना के बाद स्कूल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही को लेकर स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। डॉक्टर दीपा रानी इसरानी का कहना है कि एल्बेंडाजोल की दवा खाने से छात्राएं बीमार पड़ीं। यह दवा कक्षा छठी से 12वीं तक की छात्राओं को दी गई थी।

बताया जा रहा है कि खजूरी मॉडल स्कूल में एल्बेंडाजोल दवा के सेवन के बाद 100 से अधिक छात्राओं की तबीयत खराब हो गई थी। फिलहाल बच्चियों की हालत स्थिर है। जिनकी उपचार दिया जा रहा है।

बता दें, 10 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों में एल्बेंडाजोल नामक दवा सभी बच्चियों को खिलाने का प्रावधान है। यह दवा जिला अस्पताल से प्राप्त हुई थी । शिक्षकों की उपस्थिति में दवाई खिलाई गई। जिसके बाद बच्चियों की हालत बिगड़ गई