ब्रेकिंग : पिथौरागढ़ जिले के मुवानी के पास शव बरामद होने से सनसनी

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर मुवानी क्षेत्र में रविवार को एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे…

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर मुवानी क्षेत्र में रविवार को एक युवक शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। पुलिस के अनुसार युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। रविवार को मुवानी के पास भंडारी गांव गधेरे में लोगों को एक शव दिखाई दिया। सूचना पर थल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त दिगड़ा मुवानी निवासी 31 वर्षीय महेश सिंह बोरा पुत्र रतन सिंह बोरा के रूप में हुई।

https://uttranews.com/2019/06/16/vyapariyu-ka-arop-police-ne-kiya-durvyawhar/

थल कोतवाली के थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि लोगों के अनुसार मृतक युवक को शराब पीने की लत थी। शनिवार शाम भी वह नशे की हालत में लोगों द्वारा देखा गया था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मृतक महेश का मोबाइल फोन सही सलामत मिला है और किसी तरह की संदिग्ध स्थिति फिलहाल नहीं मिली है। परिजनों की ओर से मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

https://uttranews.com/2019/05/12/bhang-ki-chatni/