बौखलाए आशिक ने जब पति संग देखा प्रेमिका को तो किया बड़ा कांड, डाले से मारी टक्कर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक तरफा प्यार में एक सिरफिरे आशिक ने हद ही पार कर दी। कार में पति संग अपनी प्रेमिका…

When the distraught lover saw his girlfriend with her husband, he did a big thing and hit her with a stick

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक तरफा प्यार में एक सिरफिरे आशिक ने हद ही पार कर दी। कार में पति संग अपनी प्रेमिका को देखकर वह एकदम पागल हो गया और उसने रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी प्रेमिका की कार को अपने डाले से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि कार और उसके आगे खड़ी बाइक फाटक को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए।

इस हादसे में कार सवार दंपति और सिपाही समेत 8 लोग घायल हो गए हैं। यह पूरी घटना रहीमाबाद माल रोड पर रेलवे फाटक की है। सरफिरा आशिक विनय द्विवेदी तेज रफ्तार डालने से कर को टक्कर मार देता है और उसे घसीटते हुए 100 मीटर ले जाता है। इस हादसे में कार सवार दंपति समेत 8 लोग घायल हो गए हैं और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार सवार दंपति की हालत गंभीर है और उन्हें ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने डाला चला रहे विनय द्विवेदी को पीटकर पुलिस को सौंप दिया। रहीमाबाद रेलवे क्रासिंग पर खड़ी प्रेमिका की कार पर विनय ने पीछे से टक्कर मारी।

बताया जा रहा है कि रहीमाबाद के अटेर गांव का रहने वाला विनय द्विवेदी डाला चलाता है। सोमवार रात को 9:00 बजे वह डाला लेकर निकला तभी उसकी नजर एक कार पर गई और उसने उसका पीछा किया। इसके बाद रहीमाबाद रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की वजह से कार रुक गई, लेकिन विनय ने डाले की रफ़्तार बढ़ा दी और कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मरने के बाद आरोपी विनय एक्सिलेटर दबाए रखा, जिसकी वजह से कर आगे की तरफ बढ़ गई और बैरियर तोड़ते हुए खंभे से टकरा गई।

इसके बाद विनय भागने लगा तो लोगों ने से पकड़ लिया और पिटाई करके पुलिस को सौंप दिया है। अभी मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार विनय पहले भी प्रेमिका के पति को फंसाने के लिए नवंबर 2023 में खुद को गोली मार चुका है। इस बार उसकी मंशा प्रेमिका और पति को दोनों को जान से मारने की थी। इस हादसे में पति-पत्नी दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए ड्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है।