व्यापारियों नें लगाया पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप, एसएसपी से शिकायत करने का निर्णय ,यह था पूरा मामला

अल्मोड़ा:- रानीखेत में व्यापार मंडल के महामंत्री हर्ष पंत के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता पर जिला व्यपार मंडल अल्मोड़ा ने गहरी नाराजगी जताई…

IMG 20190616 145300

अल्मोड़ा:- रानीखेत में व्यापार मंडल के महामंत्री हर्ष पंत के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता पर जिला व्यपार मंडल अल्मोड़ा ने गहरी नाराजगी जताई है, व्यापार मंडल की एक बैठक में सभी पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस द्वारा सुरक्षा के नाम पर हो रही लापरवाही ओर उसके बाद अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए व्यपार मंडल रानीखेत के महामंत्री के साथ जिस तरीके से हमला करने की कोशिश की गई उससे व्यापार मंडल बहुत नाराज है| सभी ने कहा कि कोतवाल रानीखेत द्वारा जो भाषा बोली गई वह आपत्तिजनक और निंदनीय है, जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस सम्बंध में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलेगा ताकि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाही हो|