जागेश्वर धाम की रामलीला में कैकेई-दशरथ संवाद देख दर्शक मुग्ध,गर्मियों की रामलीला का पर्यटक भी उठा रहे हैं लुत्फ

जागेश्वर सहयोगी। जागेश्वर धाम में गर्मियों के सीजन में चल रही रामलीला का लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं, शनिवार को रामलीला के चौथे दिन…

IMG 20190616 WA0084
IMG 20190616 104503


जागेश्वर सहयोगी। जागेश्वर धाम में गर्मियों के सीजन में चल रही रामलीला का लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं, शनिवार को रामलीला के चौथे दिन विभिन्न कार्यक्रम हुए।
शनिवार को राम स्तुति के बाद राम बारात की झांकी निकाली गई। उसके बाद सीता-राम विवाह प्रस्तुत किया गया।फिर कैकई- मंथरा संवाद प्रस्तुत किया गया। उसके बाद कैकई-दशरथ संवाद इस लीला का आकर्षण का केंद्र रहा, जहां दशरथ की भूमिका में वरिष्ठ कलाकार रेवाधर पांडेय और कैकेई की भूमिका में अल्मोड़ा से आईं कविता जोशी ने अपनी सुरीली आवाज और अभिनय के जादू से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। क्यों तू मारे है पापिन…चलो हटो, हटो जाओ..मैं तो ना मानूंगी तोरी बात…, आदि विशुद्ध रागों पर आधारित प्रसंगों को दर्शकों ने खूब सराहा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महादेव भट्ट ने बताया कि स्थानीय लोगों के अलावा देश-विदेश से जागेश्वर पहुंचे भक्तजन भी देर रात तक मंचन का लुफ्त उठा रहे है। राम का किरदार बॉबी भट्ट, सीता का महेश, लक्ष्मण का हिमांशु भट्ट, रावण का खीमानन्द भट्ट, जनक सोनू भट्ट, जबकि सुनैना का किरदार गुंजन ने निभाया। कैलाश भट्ट ने कॉमेडियन के रूप में लोगों को खूब हंसाया।

IMG 20190616 WA0085