अल्मोड़ा नंदादेवी मेला:: वैदिक मंत्रोच्चार और परम्परा के साथ न्यौते गए कदली वृक्ष, इनसे बनेंगी मां नंदा सुनंदा की प्रतिमा

Almora Nanda Devi Fair:: Kadali trees were invited with Vedic chanting and tradition, the statue of Maa Nanda Sunanda will be made from them. अल्मोड़ा::…

Screenshot 2024 0909 215214

Almora Nanda Devi Fair:: Kadali trees were invited with Vedic chanting and tradition, the statue of Maa Nanda Sunanda will be made from them.

अल्मोड़ा:: मॉं नन्दा सुनन्दा की प्रतिमा निर्माण के लिए कदली वृक्ष(केले का पौधा) को निमंत्रित‌ करने की रश्म सोमवार को निभाई गई।


विधायक मनोज तिवारी की मौजूदगी में निमंत्रण दल जय कारे के साथ रैलाकोट पहुंचा।
इस बार कदली वृक्ष ग्राम रैलाकोट से लाए जा रहे हैं। जहां मंदिर के पुजारियों के मंत्रोच्चार के साथ कदली वृक्षों को निमंत्रित किया गया।

Screenshot 20240909 215248


इस निमंत्रण दल में विधायक मनोज तिवारी, मंदिर के पुजारी समेत नंदादेवी मंदिर कमेटी के अनूप साह, अर्जुन बिष्ट, रवि गोयल, मीडिया प्रभारी जगत तिवारी, उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, गीता मेहरा, गोविंद मेहरा, अमित साह मोनू, मीना भैसोड़ा, निर्मला जोशी, राधिका जोशी, रवि गोयल, कुलदीप सिंह मेर, कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट, अमरनाथ नेगी, हरीश कनवाल, मनोज भंडारी, रवि कनोजिया, सीपी वर्मा, कुलदीप मेर, हरीश भंडारी, नमन बिष्ट समेत कई लोग व अनेक महिलाएं शामिल रहे। निमंत्रण दल में मौजूद महिलाएं मंगल परिधानों के साथ पहुंची थी जहां उन्होंने मंगलगीतों के माध्यम से कदली वृक्षों को आमंत्रित किया।