राज्य सरकार बेटियों को दे रही है तोहफा, उच्च शिक्षा के लिए देगी धनराशि, इस योजना में होगा बदलाव

नंदा गौरा योजना के तहत बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार हर साल धनराशि देती। जिसको लेकर नंदा गौरा योजना में बदलाव किया जा…

The state government is giving a gift to daughters, will give money for higher education, there will be a change in this scheme

नंदा गौरा योजना के तहत बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार हर साल धनराशि देती। जिसको लेकर नंदा गौरा योजना में बदलाव किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियों को इसके लिए एक महीने के अंदर विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के लिए निर्देशित किया है।

वर्तमान में सरकार नंदा गौरा योजना के तहत बेटियों के जन्म पर 11,000 रुपये और उसके 12वीं पास करने पर 51,000 रुपये की धनराशि देती है, लेकिन सरकार अब इस योजना में बदलाव करने जा रही है।

अब सरकार की मंशा है कि इस योजना को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ते हुए हर साल पात्र बेटियों के खाते में कुछ धनराशि दी जाए। जो 10,000 या इससे अधिक हो सकती है। बेटियों को उच्च शिक्षा में प्रेरित करने के लिए यह धनराशि दी जाएगी, जिससे उनका उच्च शिक्षा में प्रतिभाग बढ़ेगा।


वहीं, हर साल दी जाने वाली इस धनराशि से बेटियों को उच्च शिक्षा के खर्च को वहन करने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नंदा गौरा योजना में जरूरी बदलाव के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

प्रस्ताव तैयार किए जाने के दौरान यह देखा जा रहा कि योजना के तहत पात्र बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए हर साल तय धनराशि दी जाए या फिर अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग धनराशि दी जाए।