बहू ने लगाया दुष्कर्म का आरोप तो बुजुर्ग ससुर ने की आत्महत्या और सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बात की उड़ गए सभी के होश

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बहू ने अपने ही ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया जिसके बाद ससुर ने दुखी होकर फांसी लगा ली।…

When daughter-in-law accused him of rape, elderly father-in-law committed suicide and wrote such a thing in the suicide note that everyone was shocked

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बहू ने अपने ही ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया जिसके बाद ससुर ने दुखी होकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है की फांसी लगाने से पहले ससुर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने बहु समेत 6 लोगों पर अपनी आत्महत्या के लिए मजबूर करने का जिक्र किया है।

साथ ही यह भी आरोप लगा है कि दुष्कर्म के मामले में समझौते के लिए आरोपी 10 लाख रुपए मांग रहे थे कोतवाली देहात के अनूप शहर अड्डा क्षेत्र में 52 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगा ली।

मृतक ने खोला राज

मृतक के मामा का कहना है कि परिजनों को जब फांसी लगाने के बारे में पता चला तो वह उसे फंदे से नीचे उतर कर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इस नोट में लिखा था की बहू ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इसका हापुड़ में मुकदमा चल रहा है। अब मुकदमे के समझौते के नाम पर आरोपी 10 लाख रुपए मांग रहे हैं।

साथ ही मुझे बार-बार धमकी भी दी जा रही है, अगर पैसे नहीं दिए तो परिवार के सभी लोगों को इस केस में फंसा देंगे। सुसाइड नोट में पुत्रवधू के साथ फुरकान, खालिद, गफ्फार, सलीम और साजिद का नाम लिखा है। इसमें साजिद द्वारा जेवर छीनने का भी जिक्र है।

बुजुर्ग को किया जा रहा था परेशान

आरोपियों ने पिछले महीने भी खाते से 55000 निकले थे। मृतक पिछले कई दिनों से काफी परेशान था जिसके चलते उसने यह रास्ता चुना। मृतक के मामा का कहना है कि कल भी आरोपी पक्ष की ओर से समझौते के लिए फोन आया था लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। वही पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव अंतिम संस्कार के लिए दे दिया गया।

पीड़ित परिवार ने आरोपी दामाद समेत अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बरामद सुसाइड नोट को जांच के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की शिकायत और सुसाइड नोट की जांच रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।