मौत से पहले आखिरी सेल्फी, दोस्तो के साथ हुआ हादसा, एक कि मिली लाश

आगरा के बाह में बटेश्वर के घाट पर रविवार सुबह 9 बजे स्नान करते समय सेल्फी ले रहे दो दोस्त यमुना नदी में डूब गए।…

Last selfie before death, accident happened with friends, one's body was found

आगरा के बाह में बटेश्वर के घाट पर रविवार सुबह 9 बजे स्नान करते समय सेल्फी ले रहे दो दोस्त यमुना नदी में डूब गए। जिसमें से एक युवक की गोताखोरों ने जान बचा ली। जबकि दूसरे की मौत हो गई। इरादत नगर के बसई खुर्द गांव के श्यामू (25) पुत्र नरेंद्र त्यागी अपने दोस्त राहुल पुत्र अशोक के साथ ऋषि पंचमी के स्नान एवं पूजन को बटेश्वर आए थे।

रविवार की सुबह 9 बजे के करीब यमुना में स्नान करते समय घाट पर सेल्फी ले रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक संतुलन बिगड़ने से दोनों यमुना में डूब गए। चीख पुकार पर पहुंचे गोताखोरों ने राहुल को बचा लिया, जबकि गहरे पानी में पहुंचा श्यामू नदी में बह गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने श्यामू की तलाश कराई, दो घंटे बाद शव बरामद हो गया। एसओ आरपी सिंह ने बताया कि परिवार को सूचना दे दी गई है।