रानीखेत में कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ आठ दिवसीय नन्दादेवी महोत्सव शुरू

Eight-day Nanda Devi festival begins with Kadli tree invitation in Ranikhet रानीखेत:: कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ पर्यटक नगरी रानीखेत में आठ दिवसीय 134 वाॅ…

Screenshot 20240908 203556

Eight-day Nanda Devi festival begins with Kadli tree invitation in Ranikhet

  • महोत्सव के दौरान राजपुरा मैदान में लगेगा भव्य मेला

रानीखेत:: कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ पर्यटक नगरी रानीखेत में आठ दिवसीय 134 वाॅ नन्दादेवी महोत्सव शुरू हो गया है।


नन्दादेवी समिती के तत्वाधान व पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत की उपस्थिति में भक्तो द्वारा रायस्टेट स्थित माधव कुंज से कदली वृक्ष को पूजा पाठ समपन्न कर माता की जयकारो के साथ नगर भ्रमण उपरांत नंदा देवी मंदिर परिसर में लाया गया। तत्पश्चात मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण कार्य शुरू हुआ।


नन्दादेवी महोत्सव समिति अध्यक्ष अंशुल साह के नेतृत्व व विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत की उपस्थिति में रविवार को माॅ नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण हेतु कदली वृक्ष को रायस्टेट स्थित माधव कुंज निवासी विमल भटट के आवास परिसर पर पूजा पाठ उपरांत माता की जयकारो के साथ नगर के देवलीखेत, रोडवेज, सदर बाजार, गाॅधी चौक, केएमओ स्टेशन, शिव मंदिर मार्ग आदि स्थानों से होते नन्दादेवी मंदिर परिसर मे लाया गया। जिसमे नगर के विभिन्न संगठनो सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया।

यजमान सुरेंद्र लाल शाह द्वारा पूजा अर्चना की गई, जिसे पं.विपिन‌ चंद्र पंत ने सम्पन्न कराया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि रविवार सायं से दस सितंबर तक मूर्ति निर्माण कार्य, 11 सितंबर को को ब्रहम मुहूर्त में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा उपरांत परम्परागत धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा डोला उठने तक माता की पूजा अर्चना व दर्शन किए जा सकेंगे तथा कार्यक्रम का समापन पन्द्रह सितम्बर को माता की भव्य शोभा यात्रा व मूर्ति विसर्जन के साथ समपन्न होगा।

इस मौके पर नंदा देवी महोत्सव समिति अध्यक्ष अंशुल साह, संरक्षक हरीश लाल साह, राजा सुरेन्द्र लाल साह, रानी जयश्री साह, काग्रेंस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह रावत, दीपक पंत, यतीश रौतेला, कुलदीप कुमार, हेमंत बिष्ट, किरण लाल साह, दीपक करगेती, राहुल नेगी, कैलाश बिष्ट सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

महोत्सव के दौरान राजपुरा मैदान में लगेगा भव्य मेला, स्टार लोक गायक देंगे अपनी प्रस्तुति

रानीखेत।आठ दिवसीय नंदा देवी महोत्सव के दौरान राजपुरा मैदान में भव्य मेला आयोजित होने के साथ ही विविध सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसमें 10 सितम्बर को बच्चों की मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं,11 सितम्बर अंतरविद्यालय समूह लोकनृत्य व छात्राओं के मांगलगीत शकुनाखर प्रतियोगिता,12 सितम्बर छात्राओं व महिलाओं की मेंहदी एवं ऐपण प्रतियोगिता तथा सब जूनियर व जूनियर वर्ग फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 13 सितंबर चित्रकला व कुमाउनी पारम्परिक व्यंजन प्रतियोगिता, 14 सितम्बर उत्तराखंडी पारम्परिक परिधान तथा महिलाओं की पारम्परिक झोड़ा प्रतियोगिताएं नंदादेवी मंदिर परिसर में आयोजित होंगी।

यह रहेंगे विशेष आकर्षण

9 से 11 सितम्बर तक संस्कृति विभाग सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति, स्टार लोक गायकों में 12 सितम्बर रमेश बाबू गोस्वामी,13 सितम्बर राकेश कनवाल व बेबी प्रियंका,14 सितम्बर लोक गायिका खुशी जोशी व लोक गायक राकेश पनेरु अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे।