12 वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, इंडियन नेवी में बिना लिखित परीक्षा के पाए नौकरी

यदि आप भी है 12वीं पास हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो भारतीय नौसेना के पास…

Golden opportunity for 12th pass, get job in Indian Navy without written exam

यदि आप भी है 12वीं पास हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो भारतीय नौसेना के पास आपके लिए शानदार अवसर हैं। भारतीय नौसेना ने नाविक एसएसआर (मेडिकल असिस्टेंट) के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती नवंबर 2024 बैच के लिए की जाएगी, जिसमें एसएसआर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर 2024 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती सिर्फ वहीं लोग भर सकते है , जिनका जन्म 01 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ है।

भारतीय नौसेना भर्ती 2024 के माध्यम से जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर रक्षा वेतन मैट्रिक्स के लेवल 3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें 5200 रुपये प्रति माह एमएसपी और डीए (जैसा लागू हो) का भुगतान किया जाएगा।