कलयुगी बेटो ने मां की जमकर की पिटाई, कान में पहनी सोने की बालियां और 50 हजार छीनकर घर से निकाला

जिस मां अपनी औलाद को नौ महीनों तक अपने पेट में रखा, फिर उसको कई मुश्किलों के बीच पाल पोसकर बड़ा किया, आज उसी औलाद…

Kaliyug's sons beat their mother mercilessly, snatched her gold earrings and Rs. 50,000 and threw her out of the house

जिस मां अपनी औलाद को नौ महीनों तक अपने पेट में रखा, फिर उसको कई मुश्किलों के बीच पाल पोसकर बड़ा किया, आज उसी औलाद ने मां के साथ ऐसा बर्ताव किया, जिसे मां और बेटे का रिश्ता कलंकित हो कलंकित हो गया। पंजाब के अबोहर में दो बेटों ने अपनी मां के साथ मारपीट की है।

इतना ही नहीं बल्कि दोनों कलयुगी बेटे बुजुर्ग मां के जेवर और उससे 50 हजार रुपये की नकदी भी छीन ली। इसके बाद दोनों ने बुजुर्ग को अपने घर से निकालकर उसे बेटी के घर छोड़ आए।

अबोहर के समीपवर्ती गांव अरनीवाला में बुजुर्ग महिला को उसके बेटों ने जमीन के लिए मारा पीटा और उसकी सोने की बालियां और 50 हजार रुपये कैश छीन लिया। दोनों आरोपियों ने बुजुर्ग को उसकी बेटी के घर छोड़ा और फरार हो गए। बेटी ने बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

अस्पताल में भर्ती संतो बाई (65) ने बताया कि उसके पास करीब 4 कनाल 9 मरला जमीन है। और वह जमीन उसके नाम पर है। उसके दोनों बेटे उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं, इसलिए वह उसे कई बार दिनभर खाना तक नहीं देते थे और खाना देने के बदले जमीन उसके नाम करवाने की बात करते हैं।

बुजुर्ग ने बताया कि बीते दिन उसके दोनों बेटों ने उसे पूरा दिन चाय नहीं दी और जब उसने चाय मांगी तो उसके बेटे, बहुओं और पोतों ने उससे मारपीट करते हुए उसके कानों में पहनी सोने की बालियां उतार ली और उसके पास पेंशन के एकत्र किए गए करीब 50 हजार रुपये भी छीन लिए। उसे उसकी बेटी के पास गांव ढाणी नाइयां वाली छोड़कर फरार हो गए।