बरेली में ऑनलाइन गेम खेलने के बाद युवक हार गया रुपए फिर फंदे से लटक कर किया सुसाइड

बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में एक सप्ताह पहले लापता युवक का शव गन्ने के खेत में पेड़ से एक फंदे पर लटका हुआ मिला। बताया…

In Bareilly, a young man lost money after playing online games and then committed suicide by hanging himself

बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में एक सप्ताह पहले लापता युवक का शव गन्ने के खेत में पेड़ से एक फंदे पर लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि युवक को ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी जिसमें वह कई हजारो रुपए हार चुका था। इसी से परेशान उसने सुसाइड कर लिया।

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव घुर निवासी वीरेंद्र पाल (26) पशुओं के लिए घास लेने जाने की बात कहकर 30 सितंबर की शाम घर से निकला था। इसके बाद वह जब काफी देर तक लौट कर नहीं आया तो उसके पिता महिपाल ने 1 सितंबर को भोजीपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद शुक्रवार दोपहर गांव के लोगों ने किसान कृष्णपाल व समीर अहमद के गन्ने की खेत की मेड़ पर यूकेलिप्टस के पेड़ पर वीरेंद्र का शव लटका देखा।

सूचना मिलने पर परिजनों के साथ प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी वह चौकी इंचार्ज धौराटांडा संजय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसमें पेड़ से लटकने की पुष्टि की गई है और बताया जा रहा है कि शव करीब सात दिन पुराना है और जहर की आशंका भी जताई जा रही है।

उधर गांव में लोगों के बीच चर्चा हो रही है कि वीरेंद्र पाल मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता रहता था जिसमें वह काफी हजारों रुपए हर गया था। परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसे काफी डांट फटकार लगाई थी। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि जांच के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा।