अगर आप भी हैं मोमो के शौकीन हैं तो जाएं सावधान,यहां पैरो से गूथा जा रहा आटा, वीडियो वायरल देखिए

आज के समय में मोमोज युवाओं का सबसे लोकप्रिय डिश बन गया है। सड़क किनारे मोमोज के ठेले हो रेस्टोरेंट हर जगह मोमोज खाने वालो…

If you are also fond of momos then be careful, here the dough is being kneaded with feet, watch the viral video

आज के समय में मोमोज युवाओं का सबसे लोकप्रिय डिश बन गया है। सड़क किनारे मोमोज के ठेले हो रेस्टोरेंट हर जगह मोमोज खाने वालो को भीड़ देखी जा सकती है। हो सकता है आप भी मोमोज के शौकीन हों। अगर ऐसा है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि इस बीच पैरों से आटा गूंथने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। जबलपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। 22 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोमोज बनाने में सफाई का जरा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। स्वच्छता के मानकों का ख्याल नहीं रखने से खानपान की वस्तुएं बीमार कर सकती है।

यह ऐसा मोमोज है जो आपको कभी भी अस्पताल पहुंचा सकता है। क्लिप में युवक पैरों से मोमोज के लिए मैदा गूंथते हुए नजर आ रहा है। जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की।