ट्रैक्टर ट्रॉली और मिनी बस की जोरदार भिड़ंत, एक मौके पर मौत, दूसरा घायल

उत्तराखंड में हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वही अब हरिद्वार में हादसा हुआ है। यहां पिरान कलियर-धनौरी मार्ग पर बीती देर…

Tractor trolley and mini bus collide fiercely, one died on the spot, another injured

उत्तराखंड में हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वही अब हरिद्वार में हादसा हुआ है। यहां पिरान कलियर-धनौरी मार्ग पर बीती देर रात लकड़ी से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली और मिनी बस की जोरदार भिडंत हो गई।

भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवा दिया है। साथ ही घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र में धनौरी-कलियर मार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक मिनी बस पिरान कलियर से धनोरी की ओर जा रही थी, इसी दौरान सामने की तरफ से एक लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली और मिनी बस की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। हादसे में मिनी बस चालक मनोज गिरी निवासी दौलतपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथी सोनू निवासी दौलतपुर गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं हादसा होने के बाद टैक्टर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने घायल सोनू को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। हालांकि फिलहाल पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है। पिरान कलियर थाने के एसएसआई आमिर खान ने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।