दिल्ली की जेलों में 3247 पदों पर निकली भर्ती, देखिए कौन कौन से रिक्त पद भरे जाएंगे

दिल्ली में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली की विभिन्न जेलों में कुल 3247 पदों पर…

Recruitment for 3247 posts in Delhi jails, see which vacant posts will be filled

दिल्ली में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली की विभिन्न जेलों में कुल 3247 पदों पर भर्ती निकाली गई है। दिल्ली की जिलों में विभिन्न पोस्ट के लिए यह भर्ती निकली है, जिसे एलजी वीके सक्सेना द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

जिसमें आदेश दिया है कि इन पदों को 6 महीने के अंदर भरा जाएगा। ऐसे में इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भर्ती के लिए 21 अगस्त को प्रस्ताव एलजी वीके सक्सेना के पास गया था, जिसे आज मंजूरी दे दी गई है। जिन पदों के लिए भर्ती निकली है, उनमें अधीक्षक, उप अधीक्षक, हेड वार्डर, सहायक अधीक्षक, हेड मैट्रन, अनुभाग अधिकारी, वार्डर, लेखा अधिकारी, सहायक और ड्राइवर सहित कई अन्य पद भी शामिल हैं। इस कदम से दिल्ली की तमाम जेलों में विभिन्न संवर्गों में कर्मचारियों की कमी पूरी होगी, इसके साथ ही भविष्य की आवश्यकताओं को भी पूरा किया जा सकेगा।

दिल्ली की जेलों में जिन पदों को भरा जाएगा, उनमें ग्रुप ए, बी और सी श्रेणियों में तकनीकी और मंत्रिस्तरीय जैसे विभिन्न विभाग हैं। भर्ती में जिन भी अभ्यर्थियों का चयन होगा, उनकी तैनाती तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल में की जाएगी। पदों पर भर्ती निकालने के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एसीएस (गृह), प्रधान सचिव (वित्त), एसीएस (एआर), प्रधान सचिव (योजना) और डीजी (जेल) की 7 अगस्त 2024 को बैठक हुई थी। इस पर अब फाइनल मुहर लग चुकी है।