दर्द से चीखती रही मां लेकिन नहीं माना हैवान बेटा अपनी मां के साथ ही किया दुष्कर्म, बेहद शर्मनाक है यह घटना

कलयुग अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। पता चला है कि एक बेटे ने अपनी ही मां के साथ जबरदस्ती की। इसके बाद हर…

The mother kept screaming in pain but the devil son did not listen and raped his own mother, this incident is extremely shameful

कलयुग अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। पता चला है कि एक बेटे ने अपनी ही मां के साथ जबरदस्ती की। इसके बाद हर किसी का यह सुनकर खून खौल जाएगा। यह घटना बेहद परेशान करने वाली भी है।

एक जन्म देने वाली मां के साथ बचपन से लेकर बेटा पाला पोसा जाता है लेकिन क्या मां ने कभी सोचा होगा कि आगे जाकर बेटा ऐसा करेगा? मां रोती रही और सदमे में चली गई वह कहती रही कि बेटा मत करो मैं तुम्हारी मां हूं, लेकिन बेटा नशे में था और उसने कुछ नहीं देखा और उसके सिर इस कदर हैवानियत सवार हुई कि उसने अपनी मां के साथ दुष्कर्म कर डाला।

यह पूरा मामला राजस्थान का है। राजस्थान के बूंदी में एक बेटे ने अपनी ही मां के साथ रेप किया। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नशे की हालत में बेटे ने यह काम किया। आरोपी की उम्र 28 साल है जबकि मां की उम्र 52 साल बताई जा रही है। घटना के बाद मां अपने छोटे बेटे के साथ थाने पहुंची और आरोपी बेटे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई।

मां की शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बेटे से जब सख्ती से सवाल किया तो उसने कहा कि उसने नशे में अपनी मां के साथ दरिंदगी की। आरोपी ने बताया कि वह मां के साथ मामा के घर गया था।इस दौरान जब वह रास्ते में घर से लौट रहा था तो उसने सुनसान देखकर मां के साथ हैवानियत की।

जानें क्या है पूरा मामला?

शिकायत के अनुसार पीड़िता ने बताया कि शाम को 6:00 बजे उसका बेटा उस घर चलने के लिए कहने लगा। वह अपने भाई के घर पर थी तो उसने मना कर दिया लेकिन फिर भी वह जबरदस्ती साथ चलने के लिए कहने लगा। इसके बाद आरोपी, मां पैदल ही घर से निकल पड़ी। रास्ते में सुनसान जगह देखा तो उसने मां के साथ रेप करने की कोशिश की।

मां चिल्लाने और चीखने लगी लेकिन बेटे ने एक नहीं सुनी। पीड़िता के घर वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामले में डीएसपी ने बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। फिलहाल मामले की गहनता से जांच चल रही है।