एनपीएस और यूपीएस के विरोध में अल्मोड़ा में फार्मासिस्टों का चरणबद्ध विरोध जारी

Phased protest of pharmacists continues in Almora against NPS and UPS अल्मोड़ा: NMOPS के आह्वान पर फार्मेसी अधिकारियों का NPS व UPS का विरोध लगातार…

IMG 20240905 WA0035 1

Phased protest of pharmacists continues in Almora against NPS and UPS

अल्मोड़ा: NMOPS के आह्वान पर फार्मेसी अधिकारियों का NPS व UPS का विरोध लगातार जारी है।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा अल्मोड़ा लगातार कार्यक्रम में सक्रिय विरोध दर्ज कर रही है, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा महिला चिकित्सालय के साथ सभी ब्लॉक मुख्यालयों व पीएच-सी के साथ ही स्वास्थ्य उपकेन्द्र में कार्यरत फार्मेसी अधिकारी NPS/UPS के विरोध में काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कर रहे है।


जिलाध्यक्ष डीके जोशी ने बताया कि सरकार द्वारा सक्ष केन्द्र के कार्मिकों के साथ-साथ राज्य सरकार के कार्मिकों के साथ NPS में बदलाव कर UPS रूपी नयी व्यवस्था देकर छलावा किया है, जब कार्मिकों को सही समय उम्र पर नियुक्ति ही नहीं मिलेगी तो कैसे 25 वर्ष की सेवा पूर्ण हो पायेगी।

साथ ही सरकार ने कार्मिकों का 10% अंशदान जारी रखा है जो कि एक प्रकार से धोखा ही है, सरकार पेंशन का इंतजाम अपने स्तर से करे, कार्मिको को NPS की तरह UPS भी स्वीकार नहीं है केन्द्र सरकार से सभी कार्मिक अनुरोध करते हैं कि इसकी समीक्षा करते हुए व कार्मिकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन को डूबह बहाल करे। OPS लागू होने तक कार्मिक आंदोलनों के लिए तैयार है, NMops को पूर्ण सहयोग जारी रहेगा।