उत्तराखंड में कलर प्रिंटर से बनाया फर्जी चेक और खाते से निकले 13 करोड रुपए जाने कैसे हुआ यह पूरा खेल

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह बैंक के कर्मचारियों ने ऐसा कारनामा किया कि…

Fake cheque was made using a colour printer in Uttarakhand and Rs 13 crore was withdrawn from the account. Know how this whole game happened

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह बैंक के कर्मचारियों ने ऐसा कारनामा किया कि अफसर के भी होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि यह मामला रुद्रपुर की इंडसइंड बैंक शाखा का है। यहां मैनेजर और कैशियर ने एसएलओ के बैंक खाते से फर्जी चेक से 13 करोड़ 51 लाख रुपये निकाल लिए।

इस घटना के बाद आप पूरे प्रशासन में बवाल मच गया है और इस बारे में जैसे ही पता चला दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी उधम सिंह नगर डीआर मंजू नाथ टीसी ने बताया कि जिले में एसएलओ के खाते से 13 करोड़ 51 लाख रुपये का गबन हुआ, जिसका खुलासा कर दिया गया है।

पुलिस ने इंडसइंड बैंक के मैनेजर और महिला कैशियर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने 7.5 करोड रुपए भी फ्रीज कर दिए हैं।

एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों ने कलर पेपर पर प्रिंट करके चेक बनाई और एसएलओ के सरकारी खाते से करोड़ों रुपये का गबन किया।

इस मामले में एसएलओ कौस्तुभ मिश्रा की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।

आप पुलिस ने जांच के बाद बैंक मैनेजर देवेंद्र पुत्र होशियार निवासी कुंडेश्वरी काशीपुर और कैशियर प्रियम सिंह पत्नी रजत निवासी आवास विकास रूद्रपुर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने करोड़ों का गबन करने के बाद बैंक से रिजाइन कर दिया था। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी भी इसमें शामिल है जो फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है।

डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बताया कि इंडसइंड बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की गई। बैंक की सीसीटीवी फुटेज और बैंक कर्मियों से पूछताछ के बाद पता चला कि तीन अलग-अलग चेक के माध्यम से कुल 13 करोड़ 51 लाख 46 हजार रुपये का गबन हुआ है। पुलिस ने करीब 7.5 करोड़ रुपयों पर होल्ड कराया है। शेष धनराशि को होल्ड कराने की प्रक्रिया जारी है। आरोपी मैनेजर देवेंद्र सिंह और कैशियर प्रियम सिंह को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।