साहस : हल्द्वानी में राह चलती युवतियों से दो युवकों ने की छेड़छाड़, जूडो कराटे बहनों ने लात घुसे से उतार दिया भूत

हल्द्वानी जूडो कराटे प्लेयर दो बहनों ने उनसे छेड़खानी करने वाले लड़को की जमकर पिटाई कर दी पिटाई का वीडियो वायरल भी हो रहा है।…

Courage: Two young men molested the girls walking on the road in Haldwani, Judo Karate sisters chased them away with kicks and punches

हल्द्वानी जूडो कराटे प्लेयर दो बहनों ने उनसे छेड़खानी करने वाले लड़को की जमकर पिटाई कर दी पिटाई का वीडियो वायरल भी हो रहा है। इस मामले में अब तक किसी ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि जब मामले में शिकायत आएगी तब ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

बता दें कि हल्द्वानी में लगातार छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं। यह महिला अपराध रोकने के लिए पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला जाया रहा है। जिसके बाद बावजूद भी महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। वही हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की ठंडी सड़क से एक ऐसा ही मामला सामने आया है,

जहां सड़क से गुजर रही दो बहनों से मनचले छेड़खानी करने लगें फिर दोनों बहनों ने हिम्मत जुटाई और मनचलों पर टूट पड़ीं। बहनों ने लात घुसे मारकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र की ठंडी सड़क पर कार सवार शोहदों ने दो बहनों के साथ छेड़छाड़ की थी। इन सब घटनाओं के बीच जूडो कराटे खिलाड़ी बहनों ने बहादुरी का परिचय देते हुए मनचलों को सबक सिखाया है। ठंडी सड़क पर खिलाड़ी बहनें अपनी एक अन्य दोस्त के साथ जा रही थीं। तभी मनचलों ने उनसे छेड़छाड़ की करने की कोशिश की।


जिस पर खिलाड़ी बहनों ने एक मनचले की धुनाई लगा दी। उसे जमकर लात घूंसे जड़े। सड़क पर मनचले की पिटाई देख लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई बेटियों के साहस और बहादुरी की तारीफ करने लगा।

पुलिस क्षेत्राधिकार नितिन लोहनी का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। किसी की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।