कंगना रनौत की इमरजेंसी की रिलीज डेट टली, जानिए कब तक देगी परदे पर दस्तक

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ फिल्म विवादों में घिरी हुई है। दरअसल सिख संगठनों द्वारा इसकी रिलीज का विरोध किया गया है और इसके बैन की…

Release date of Kangana Ranaut's Emergency postponed, know when it will hit the screens

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ फिल्म विवादों में घिरी हुई है। दरअसल सिख संगठनों द्वारा इसकी रिलीज का विरोध किया गया है और इसके बैन की भी मांग की गई हैं। वहीं विवाद के चलते सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है जिसकी वजह से इसकी रिलीज अटक गई हैं।

बता दें कि यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। वहीं अब कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को आज बॉम्बे हाई कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली।

वही बता दें कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ के सह-निर्माता जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने फिल्म की रिलीज और सेंसर सर्टिफिकेट की मांग के लिए बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था,और सेंसर बोर्ड को सर्टिफिकेट जारी करने के लिए निर्देशित किया था।

जिससे फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो सके.जस्टिस बर्गेस कोलाबाला और जस्टिस फिरदौस पूनीवाला की बेंच के सामने मामले की सुनवाई हुई। हालांकि हाईकोर्ट से भी ‘इमरजेंसी’ को राहत नहीं मिली। अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि वह केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से फिल्म के निर्माताओं को सर्टिफिकेट जारी करने के लिए नहीं कह सकती क्योंकि यह मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश का खंडन करेगा।

कब आएगा कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पर फैसला
वहीं हाईकोर्ट ने अब सीबीएफसी को 18 सितंबर तक सर्टिफिकेट पर फैसला लेने का निर्देश दिया है. वहीं कोर्ट ने सीबीएफसी को भी फटकार लगाई है। अब 19 सितंबर कोर्ट में फिर से याचिका पर सुनवाई होगी। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज पर जबलपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। ऐसे में अब कंगना की इमरजेसी 6 सितंबर को तो रिलीज नहीं हो पाएगी। देखने वाली बात होगी कि 19 सितंबर को फिल्म को लेकर क्या फैसला आता है।