बीच चौराहे पर महिलाओं के फाड़े गए कपड़े कर दिया गया अर्धनग्न, देखिए यह शर्मनाक वीडियो

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमासपुर में एक मुकदमे को लेकर दो पक्षों में रंजिश के चलते भयंकर लड़ाई हो गई जिसके बाद काफी मारपीट…

Women were stripped half naked after their clothes were torn in the middle of the intersection, watch this shameful video

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमासपुर में एक मुकदमे को लेकर दो पक्षों में रंजिश के चलते भयंकर लड़ाई हो गई जिसके बाद काफी मारपीट की गई और इस मारपीट में महिलाओं ने एक दूसरे के सड़क पर ही कपड़े फाड़ दिए।

अर्धनग्न हालत में महिलाओं को राहगीरों ने शरीर ढकने के लिए अपना गमछा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है।

अलमास को निवासी विश्वजीत का दूसरे पक्ष के बिट्टू से मुकदमे बाजी चल रही थी। मंगलवार को बिट्टू की कोर्ट में तारीख थी और वह सोमवार को अपने घर आया हुआ था। दोनों पक्ष के घर एक दूसरे के पास है सोमवार शाम बिट्टु घर से निकलकर किसी काम से जा रहा था। दूसरे पक्ष के लोगों से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी।

उनके बीच मारपीट होने पर बिट्टु की भाभी व भाई उसे बचाने के लिए पहुंचे। इसी बीच महिला पक्ष भी मौके पर आ गया। दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर घमासान लड़ाई हुई और दोनों ने एक दूसरे के कपड़े फाड़ दिए। सड़क पर मारपीट होने से काफी भीड़ जमा हो गई।

अब महिलाओं को शरीर ढकने के लिए राहगीरों ने अपना गमछा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने विश्वजीत व उसके बेटे व दूसरे पक्ष के बिट्टू का लोकेश को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।