प्रेमी जोड़े ने साथ खाई मरने जीने की कसमे फिर किया मरने का फैसला लेकिन फिर एक ने की ऐसी बेवफाई

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और प्यार में लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं और उनका एक ही मकसद…

The loving couple took vows to live and die together and then decided to commit suicide but then one of them betrayed them

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और प्यार में लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं और उनका एक ही मकसद होता है कि साथ जीना लेकिन जब समाज उनके प्यार को नहीं अपनाता है तो वह कई और फैसले ले लेते हैं।

अपने प्यार को अंजाम मिलता ना देखकर बूंदी का एक कपल भी करने के इरादे से एक साथ रेलवे की पटरी पर लेट गया लेकिन जब सामने मौत को आते देखा तो प्रेमिका का मन बदल गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

बूंदी के केशवरायपाटन के पास दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर एक प्रेमी जोड़े ने सुसाइड करने की कोशिश की। इस दौरान युवक की तो मौत हो गई जबकि युवती गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। आपको बता दे कि दोनों अपने घर से सुबह 4:00 बजे निकले थे। दोनों बाइक से रेलवे की पटरी के पास पहुंचे और ट्रेन का इंतजार करने लगे लेकिन ट्रेन आते देखकर युवती पटरी से उठकर भागने लगी लेकिन उसका पर ट्रेन की चपेट में आ गया जबकि युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

घरवाले थे प्यार के खिलाफ

बताया जा रहा है कि जलोद के दोनों रहने वाले हैं। उनका घर एक ही मोहल्ले में था। युवक को 19 वर्षीय युवती से प्यार था लेकिन उसके घर वाले इस रिश्ते को नहीं मान रहे थे। ऐसे में दोनों ने एक साथ मरने का फैसला किया और इस इरादे से सुबह 4:00 बजे निकले उन्होंने कोटा दौसा मेगा स्टेट हाईवे पर अपनी बाइक लगाई और पटरी पर लेट गए। इसके बाद दोनों अपनी मौत के आने का इन्तजार करने लगे।

लड़की ने बदल लिया इरादा

जब सामने ट्रेन आई तो युवक वही लेटा रहा और युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई लेकिन युवती का इरादा बदल गया। उसने ट्रेन देखते ही पटरी से भागने की कोशिश की लेकिन उसका पैर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसे गंभीर हालत में कोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने युवक के शब्द का पोस्टमार्टम का परिजनों को दे दिया है। पुलिस ने इस मामले में जांच भी शुरू कर दी है।