जोमैटो डिलीवरी बॉय ने अपनी फोटो डाली बेटी के संग तो सभी ने की जमकर तारीफ, स्टारबक्स मैनेजर ने तो कह डाली यह बात

आपने कई सारे डिलीवरी बॉय देखे होंगे जो बहुत मेहनत करते हैं। यह दिन-रात मेहनत करते हैं। कोई साइकिल से डिलीवरी करता है तो कोई…

When Zomato delivery boy posted his photo with his daughter, everyone praised him, Starbucks manager even said this

आपने कई सारे डिलीवरी बॉय देखे होंगे जो बहुत मेहनत करते हैं। यह दिन-रात मेहनत करते हैं। कोई साइकिल से डिलीवरी करता है तो कोई पैदल ही डिलीवरी करके अपनी जिंदगी का जीवन यापन करता है। इसी बीच एक जोमैटो डिलीवरी बॉय की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो अपनी बेटी के साथ काम पर जाता है और उसे कंधे पर लेकर सामान को डिलीवरी करता है।

दिल्ली के खान मार्केट के स्टारबक्स आउटलेट के स्टोर मैनेजर देवेंद्र मेहरा ने जोमैटो डिलीवरी एजेंट की फोटो शेयर की और बताया कि इस डिलीवरी बॉय का नाम सोनू है जो अपनी 2 साल की बेटी के साथ स्टोर पर आया था। सोनू एक सिंगल पैरंट है और अकेले ही अपनी बेटी को पालता है उसकी बेटी अपने पापा के साथ काम पर आती है।

देवेंद्र ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि किस तरह सोनू तमाम चुनौतियों को पार करते हुए अपनी बेटी को भी पलता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह छोटी सी बच्ची को खुश करने के लिए मैंने उसे बेबीसिनो दी जिसे पाकर वह बहुत खुश भी हो गई।

देवेंद्र का यह पोस्ट वायरल हुआ तो जोमैटो ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

जोमैटो की तरफ से लिखा गया कि सोनू की कहानी शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम सोनू के समर्पण और काम के प्रति ईमानदारी से बहुत प्रभावित हुए हैं। आपका दयालु भाव और पहचान हमारे लिए मायने रखती है । देवेंद्र मेहरा के पोस्ट को 11 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

एक लिंक्डइन यूजर ने लिखा कि अगर इस शख्स के बारे में कोई जानकारी मिले सके तो जरूर बताएं। क्यों न हम सभी मिलकर इस शख्स की बेटी के लिए कोई फंड एकत्रित करें, जिससे उसकी पढ़ाई आसानी से हो सके। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे न जाने कितने सोनू सड़क पर घूम रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं। उन्हें भी मदद की जरूरत है। एक ने लिखा कि ऐसे पिता को नमन है।