गैस सिलेंडर ठीक करने के दौरान लगी आग, दंपत्ति समेत तीन झुलसे

रामनगर में गैस सिलेंडर के लीकेज को सही करने के दौरान माचिस की तीली दिखाई तभी आग लग गई। इस दौरान आग से तीन लोग…

Fire broke out while repairing gas cylinder, three people including a couple got burnt

रामनगर में गैस सिलेंडर के लीकेज को सही करने के दौरान माचिस की तीली दिखाई तभी आग लग गई। इस दौरान आग से तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। तीनों को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छोई पड़ाव में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। गैस सिलेंडर में लगी आग से रसोई में मौजूद पति-पत्नी सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को परिजनों द्वारा उपचार के लिए तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को प्राथमिक उपचार दिया। वही तीनों की गंभीर स्थिति होने के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया।

रामनगर के छोई पड़ाव ग्रामीण निवासी गोधन ने बताया कि पड़ाव की पूजा आर्या रसोई में काम कर रही थी। इस दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने पर उन्होंने अपने पति विनोद आर्या को बुलाया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने गैस सिलेंडर से हो रहे लीकेज को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।

इसी बीच विनोद आर्या ने अपने गांव में रहने वाले जीवन बोरा को बुलाया जो कि इंडियन गैस एजेंसी कोटाबाग में कार्यरत है जीवन बोरा द्वारा गैस सिलेंडर लीकेज को ठीक करने के बाद जैसे ही माचिस की तीली जलाकर सिलेंडर चेक किया गया, तभी सिलेंडर से तेज आग की लपटें निकल गईं। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए।

रामनगर सरकारी अस्पताल के चिकित्साक डॉक्टर पीयूष ने बताया कि तीनों को अस्पताल लाया गया था। हमने प्राथमिक उपचार दिया। हालत गंभीर होने के बाद प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।