जर्मनी में रुड़की के दो होनहार शौर्य और अभिनव ने प्रदेश का नाम किया रोशन, हासिल किया रजत पदक चमके चांदी की तरह

जर्मनी के हनोवर शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में रुड़की के दो युवाओं ने नाम रोशन किया है। दोनों के बेहतरीन प्रदर्शन से…

Roorkee's two promising students Shaurya and Abhinav brought laurels to the state in Germany, won silver medals and shone like silver

जर्मनी के हनोवर शहर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में रुड़की के दो युवाओं ने नाम रोशन किया है। दोनों के बेहतरीन प्रदर्शन से पूरे प्रदेश का नाम ऊंचा हुआ है। दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग वर्ग में रजत पदक हासिल किया।

शौर्य सैनी ने एयर राइफल और अभिनव देशवाल ने एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक जीता है।

जर्मनी में चल रही डेथ शूटिंग चैंपियनशिप 28 अगस्त से शुरू हुई थी। अभी यह प्रतियोगिता 8 सितंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने के लिए रुड़की के केएलडीएवी मैदान के समीप निवासी शौर्य सैनी और रुड़की के मंगलौर रोड निवासी अभिनव देशवाल पहुंचे हैं। शौर्य सैनी ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में रजत पदक जीता है।

वही अभिनव देशवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में रजत पदक हासिल किया। दोनों खिलाड़ियों 25 और 50 मीटर एयर राइफल शूटिंग में प्रतिभाग लेंगे। दोनों खिलाड़ियों इस काम में अभी से उनके परिजन और शहर के लोग बेहद खुश है और यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि दोनों खिलाड़ी फाइनल में गोल्ड मेडल लेकर फिर से प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।