मॉर्निंग वॉक पर जा रही महिला की लूटी चेन, स्नेचर्स को पकड़ने गए व्यापारी पर की फायरिंग

धर्मनगरी हरिद्वार में चोर बेखौप होकर घूम रहें है। इन्हें किसी की ना डर है ना परवाह। वही अभी हरिद्वार के सबसे रिहायशी क्षेत्र में…

A woman going for a morning walk was robbed of her chain, and the businessman who tried to catch the snatchers was fired upon

धर्मनगरी हरिद्वार में चोर बेखौप होकर घूम रहें है। इन्हें किसी की ना डर है ना परवाह। वही अभी हरिद्वार के सबसे रिहायशी क्षेत्र में हुई श्री बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में डकैती की घटना सुलझी भी नहीं थी, कि आज सुबह फिर से अवधूत मंडल आश्रम और शंकर आश्रम के बीच एक घटना घटित हुई। यहां मॉर्निंग वॉक में जा रही महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह महिला मॉर्निंग वॉक पर जा रही थी। तभी दो व्यक्ति बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक पर आए। उन्होंने महिला की चेन खींच ली।महिला ने शोर मचाया तो, वहां से गुजर रहे व्यापारी मुकेश सैनी ने उनको पकड़ने की कोशिश की।

तभी दुस्साहसी चेन लुटेरों ने मुकेश सैनी पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही मुकेश सैनी बाल बाल बच गए। उसके बाद भी मुकेश सैनी ने उठकर फिर दौड़ते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश बाइक पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। इस पर मुकेश सैनी द्वारा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

पुलिस का कहना है कि फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए जा रहे हैं। वही लगातार ज्यादातर पोस्टों पर नाकाबंदी की गई है। जल्द ही चेन स्नेचर्स को पकड़ लिया जाएगा।