केदारनाथ में दुकानों में लगी आग, एसडीआरएफ टीम ने जान पर खेलकर पाया आग पर काबू

केदारनाथ यात्रा पड़ाव के लिनचोली में एक अस्थायी दुकान में अचानक आग लगने के हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया…

Fire broke out in shops in Kedarnath, SDRF team risked their lives to control the fire

केदारनाथ यात्रा पड़ाव के लिनचोली में एक अस्थायी दुकान में अचानक आग लगने के हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लिया और दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने किसी तरह जान पर खेलकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग दुकान में रखी तीन एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी थी, जिससे आग तेजी से फैल गई।

बता दें कि केदारनाथ पैदल मार्ग के महत्वपूर्ण पड़ाव लिनचोली (लिंचोली) में अस्थायी तौर पर स्थानीय लोगों की ओर से दुकानें खोली गई हैं। इन दुकानों से रोजगार करके अपना गुजर बसर करते है। लेकिन इन दुकानों में रखे गए एलपीजी के गैस सिलेंडर कभी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं। इसी कड़ी में लिनचोली में एक अस्थायी दुकान में रखे गए तीन सिलेंडरों में अचानक आग लग गई। इसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गई।

एसडीआरएफ की टीम उप निरीक्षक प्रेम सिंह उपराड़ी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां पता चला कि दुकान में रखे तीन एलपीजी सिलेंडरों में आग लग गई थी, जिस कारण दुकान में रखा सामान भी जल गया था। वहीं, टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एलपीजी सिलेंडरों और दुकान में लगी आग को बुझा दिया। बताया जा रहा है कि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।