वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, बदल गया FASTTEG सिस्टम अब टोल प्लाजा देखते ही चल जाएगा पता कितना देना है पैसा

वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। अब चालकों के लिए बदल FASTag सिस्टम बदला जाएगा। अब टोल प्लाजा पर देखते पता लग…

Important news for vehicle owners, FASTTEG system has changed, now you will know how much money you have to pay as soon as you see the toll plaza

वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। अब चालकों के लिए बदल FASTag सिस्टम बदला जाएगा। अब टोल प्लाजा पर देखते पता लग जाएगा कितना पैसा काटना हैं।

बता दें कि SBI ने एक नया FASTag निकाला है जिस पर खासतौर पर इस बात का ध्यान देना होगा । छोटे वाहनों के लिए बनाए गए टैग्स का बड़े वाहनों पर गलत इस्तेमाल न हो। ये नया सिस्टम गाड़ियों की पहचान को बेहतर बनाएगा, जिससे टोल प्लाजा पर जल्दी पता चल जाएगा कि टैग का सही तरीके से इस्तेमाल हो रहा है या नहीं।

इससे टोल कलेक्शन में भी गड़बड़ियां कम होंगी और सफर में समय की भी बचत होगी।

इसके साथ ही, SBI ने MTS RuPay NCMC प्रीपेड कार्ड भी लॉन्च किया है। यह कार्ड मेट्रो, बस, फेरी, टोल और पार्किंग जैसी जगहों पर बिना इंटरनेट के भी पेमेंट करने में मदद करेगा। यानि अब सफर के दौरान पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा।

SBI ने एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है OneView। इस ऐप की सहायता से आप अपने कार्ड को एक ही जगह से आसानी से मैनेज कर सकते हैं, टॉप-अप कर सकते हैं और अपने ट्रांजेक्शंस को ट्रैक कर सकते हैं। अब मेट्रो या बस काउंटर पर जाकर टॉप-अप करने की झंझट खत्म हो जाएगी।