उपचार की उम्मीद में अल्मोड़ा आ रहे व्यक्ति ने शहर से नजदीक पहुंच तोड़ा दम

अल्मोड़ा-: पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा उपचार की उम्मीद में आ रहे व्यक्ति की अस्पताल से कुछ दूरी पर मौत हो गई उन्होंने एनटीडी के पास दम…

एससी/एसटी


अल्मोड़ा-: पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा उपचार की उम्मीद में आ रहे व्यक्ति की अस्पताल से कुछ दूरी पर मौत हो गई उन्होंने एनटीडी के पास दम तोड़ दिया| जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ गंगोलीहाट निवासी राजेन्द्र प्रसाद पत्थर की चपेट में आकर घायल हो गए थे वह उपचार के लिए पिथौरागढ़ गए थे जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया उनका पुत्र राहुल शुक्रवार को उन्हें उपचार के लिए अल्मोड़ा ला रहा था लेकिन एनटीडी के पास ही उन्होंने दम तोड़ दिया|