संविधान के अधिकारों को खत्म होने नहीं दूंगी, मैं पीछे हट गई तो ये लोग किसी को भी उठने नहीं देंगे, कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब

इमरजेंसी’ का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ उसके बाद से ही कंगना रनौत और उनकी इस फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है। सिख समुदाय…

I will not let the rights of the Constitution end, if I step back then these people will not let anyone rise, Kangana Ranaut gave a befitting reply

इमरजेंसी’ का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ उसके बाद से ही कंगना रनौत और उनकी इस फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है। सिख समुदाय के लोगों ने फिल्म को बैन करने की मांग की मांग की है। इतना ही नहीं, बल्कि उन्हें जान से मारने की भी धमकियां मिलने लगी है।

फिल्म को कंगना ने डायरेक्ट किया है और वह इसमें इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म रिलीज के बीच कंगना ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने इन धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इन धमकियों का असर फिल्म की रिलीज पर नहीं पड़ने देंगी।

कंगना रनौत ने आप की अदालत में कहा,”मुझे आप डरा नहीं सकते। मुझे ये लोग डरा नहीं सकते। मैं इस देश की आवाज मरने नहीं दूंगी। मैं इस देश में संविधान के अधिकारों को खत्म नहीं होने दूंगी। मैं ही नहीं, हर एक कलाकार को अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए। कोई भी सच्चाई की आवाज दबा नहीं सकता। ये लोग मुझे धमका लें, ये लोग चाहे जो बोले मुझे, जान से मारने की धमकी दे, चाहे कुछ भी करलें, मैं इस देश की आवाज को मरने नहीं दूंगी।

कंगना रनौत ने आगे कहा,”क्योंकि अगर मैं पीछे हट गई तो ये लोग जो हैं कल किसी भी कलाकार को उठने नहीं देंगे । ये सबको डरा धमका के चुप करा देंगे और उसको साइड करके अपनी एक अलग हिस्ट्री लिखेंगे। जो कि हमारे साथ पहले भी हुआ है। हमने एक इतिहास का अलग वर्जन पढ़ा है।तो वो हम नहीं होने देंगे। हमने खुद देखा है… देश के लिए हमें भी तो कुछ करना है ना? हमने इसी देश की मिट्टी से हमने अन्न-जल लिया है।

इस हफ्ते की शुरुआत में, कंगना रनौत ने दावा किया था कि मौत की धमकियों मिलने के कारण इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें इंदिरा गांधी की हत्या और भिंडरावाले से जुड़े सींस को आपातकाल से हटाने के लिए कहा जा रहा है।