क्या फिर से देश में फैल रही है कोरोना महामारी? शरीर में दिख रहे हैं यह लक्षण जिससे बढ़ी WHO की चिंता

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना महामारी फैलती हुई दिखाई दे रही है। लोगों के अंदर फिर से कोविड-19 जैसे लक्षण नजर आ रहे…

Is the corona epidemic spreading again in the country? These symptoms are visible in the body, which has increased the concern of WHO

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना महामारी फैलती हुई दिखाई दे रही है। लोगों के अंदर फिर से कोविड-19 जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों के मन में डर भी पैदा हो रहा है कि कहीं कोविड-19 वापस तो नहीं आने वाला है।

कोरोना महामारी का नाम सुनते ही लोग काफी घबरा जाते हैं क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से लोगों को काफी कुछ झेलना पड़ा था। हाल ही में लोगों के मन में यह सवाल बार-बार पैदा हो रहा है कि कहीं यह बीमारी फिर से तो नहीं फैलने वाली है। इसके पीछे की वजह यह है कि शरीर में फिर से कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। आपके जानकारी के लिए बता दे की कोविड के लक्षण वाले मरीज दिल्ली में दिखाई दिए हैं।

कोविड-19 के शुरुआती लक्षण

कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हुए लोगों में नाक बंद हो जाना, बुखार, शरीर में दर्द और जुकाम जैसे लक्षण दिखाई देते थे। हाल ही में दिल्ली में लोगों के अंदर फिर से इस तरह के लक्षणों को देखा जा रहा है। हालांकि, इन लक्षणों को देखकर ये दावे के साथ नहीं कहा जा सकता कि ये लक्षण सिर्फ कोविड की तरफ ही इशारा करते हैं। दरअसल, इस तरह के लक्षण दूसरे वायरल संक्रमण में भी दिखाई दे सकते हैं।

दूसरे कारणों को भी समझें

अगर आपके शरीर में भी इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो इसके पीछे का कारण बदलता हुआ मौसम हो सकता है। अचानक गर्मी और फिर बारिश की वजह से भी यह लक्षण शरीर में दिखाई दे सकते हैं। अगर आपका इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर है तो आपको इस बदलते हुए मौसम से बचना चाहिए एयर पॉल्यूशन, एलर्जी, फ्लू में भी सर्दी-जुकाम, बंद नाक, बुखार और शरीर में दर्द जैसे लभण दिखाई दे सकते हैं।

जरूरी है चेकअप कराना

अगर आपको भी अपने शरीर में कोविद जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप पूरी तरह से ठीक नहीं है और आपको इन लक्षणों को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए और इन लक्षणों को नोटिस करते हुए किसी डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द, बुखार या फिर उल्टी जैसे लक्षणों पर गौर करते ही आपको सावधान हो जाना चाहिए वरना आपकी सेहत बुरी तरह से डैमेज हो सकती है।