अब फिर से छाया आदमखोर भेड़िया का आतंक, 5 दिन बाद फिर 7 साल के बच्चे को बनाया अपना शिकार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी इलाके में आदमखोर भेड़िया का आतंक फिर से शुरू हो गया है। इस भेड़िए ने एक बार फिर…

Now the terror of the man-eating wolf has spread once again, after 5 days again a 7 year old child has been made its victim

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी इलाके में आदमखोर भेड़िया का आतंक फिर से शुरू हो गया है। इस भेड़िए ने एक बार फिर से एक 7 साल के बच्चे पारस पर जानलेवा घातक हमला किया है जिसके बाद बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है। यह घटना तब हुई जब पारस रात में अपने घर मे सो रहा था। भेडियो ने अचानक हमला किया और पारस के गले पर पंजा मारा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आपको बता दे कि अभी तक चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं जबकि अभी भी दो पकड़े जाने बाकी हैं। इस घटना से पहले भी महसी इलाके में आदमखोर भेड़ियों द्वारा हमले किए गए हैं। अभी तक भेड़िए ने आठ बच्चों समेत 9 लोगों को मौत के घाट भी उतार दिया है।

पिछले 5 दिनों से यह लगातार एक्टिव है इस बार उसने जंगल पुरवा गांव के पारस को निशाना बनाया।पारस को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

महसी इलाके में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लंबे समय से जारी है। वीडियो के हमले से अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है और ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग बच्चों और पशुओं को लेकर काफी डरे हुए हैं और प्रशासन से इस समस्या का समाधान मांग रहे हैं।

घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक इस आदमखोर भेड़िये को पकड़ा नहीं जाता, तब तक वे चैन से नहीं रह सकते। प्रशासन द्वारा भेड़ियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जिसके तहत चार पकड़ लिए हैं, बाकियों की तलाश जारी है।